मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर को नहीं होगी पानी की परेशानी, नगर-निगम ने तैयार किया सप्लाई का प्लान - ग्वालियर में पानी की सप्लाई

ग्वालियर नगर निगम ने इस बार शहर में पानी सप्लाई पर प्लान तैयार किया है. जिन जगहों पर अमृत योजना के जरिए पानी आ रहा है, वहां टैंकर से पानी की सप्लाई नहीं होगी. जबकि इस बार बोरिंग की इजाजत भी कम ही दी जाएगी. ताकि वॉटर लेवल बना रहे.

gwalior  news
नगर-निगम, ग्वालियर

By

Published : May 6, 2020, 2:27 PM IST

ग्वालियर।गर्मी के समय में ग्वालियर शहर वासियों को शुद्ध व स्वच्छ पानी मिल सके, इसके लिए नगर निगम ने तेजी से काम शुरु कर दिया है. शहर के लोगों को पानी सप्लाई के लिए नगर-निगम ने एक प्लान तैयार किया है. जिस के लिए नगर निगम आयुक्त ने ग्वालियर के तिघरा बांध का निरीक्षण किया और बांद में उपलब्ध पानी का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं, ताकि गर्मियों में लोगों को पानी की परेशानी न हो.

ग्वालियर नगर-निगम ने तैयार किया पानी सप्लाई का प्लान

बता दें कि, मोती झील और तिघरा प्लांट पर चल रहे संधारण कार्य का निरीक्षण नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने किया. निगय आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि, जल की शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए. जबकि आगामी दो माह के लिए गर्मी के सीजन में पीएचई के सभी इंजीनियर जल प्रदाय के समय प्लांट एवं क्षेत्र में उपस्थित रहें, जिससे जल प्रदाय को लेकर होने वाली किसी भी प्रकार की समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए. उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

खास बात यह है कि, नगर निगम आयुक्त इस बार शहर के अंदर टैंकरों के जरिए होने वाली पानी की सप्लाई को कम करने का निर्णय लिया है. क्योंकि शहर के ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां अमृत योजना के तहत जल की सप्लाई घरों तक शुरू हो चुकी है. जिससे इन क्षेत्रों में टैंकर की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस लिहाज से पेयजल की व्यवस्था क्षेत्र में कराई जा रही है. ऐसे में यह बात भी कही गई है कि, आने वाले दिनों में भूमिगत जल यानी बोरिंग पर भी पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी. ताकि वाटर लेवल को मेंटेन रखा जा सके.

ग्वालियर नगर-निगम इस बार विशेष परिस्थितियों में ही बोरिंग करने की इजाजत देगा. लॉकडाउन के चलते इस बार लोग घरों में ही और जबकि गर्मी का सीजन आते ही पानी की जरुरत ज्यादा होती है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए नगर-निगम ग्वालियर ने प्लान तैयार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details