ग्वालियर।गर्मी के समय में ग्वालियर शहर वासियों को शुद्ध व स्वच्छ पानी मिल सके, इसके लिए नगर निगम ने तेजी से काम शुरु कर दिया है. शहर के लोगों को पानी सप्लाई के लिए नगर-निगम ने एक प्लान तैयार किया है. जिस के लिए नगर निगम आयुक्त ने ग्वालियर के तिघरा बांध का निरीक्षण किया और बांद में उपलब्ध पानी का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं, ताकि गर्मियों में लोगों को पानी की परेशानी न हो.
बता दें कि, मोती झील और तिघरा प्लांट पर चल रहे संधारण कार्य का निरीक्षण नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने किया. निगय आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि, जल की शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए. जबकि आगामी दो माह के लिए गर्मी के सीजन में पीएचई के सभी इंजीनियर जल प्रदाय के समय प्लांट एवं क्षेत्र में उपस्थित रहें, जिससे जल प्रदाय को लेकर होने वाली किसी भी प्रकार की समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए. उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े.