ग्वालियर। ग्वालियर में नगरीय निकाय के मतदान होने के बाद अब 17 जुलाई को होने वाली मतगणना के लिए फाइनल रिहर्सल हुई. इस रिहर्सल में 972 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. काउंटिंग अनुसार मतगणना वाले दिन दोपहर 2 बजे के बाद चुनावी नतीजे आने शुरू हो जाएंगे, लेकिन महापौर चुनाव परिणाम के लिए रात 8 बजे तक इंतजार करना पड़ेगा. सबसे पहले वार्ड 40 और 59 के परिणाम सामने आएंगे, क्योंकि यहां सबसे कम पोलिंग बूथ थे.
Gwalior Municipal Corporation: रविवार सुबह 9 बजे से होगी मतगणना शुरु, पार्षदों के दोपहर तक आएंगे रुझान, महापौर के लिए रात 8 बजे तक करना पड़ेगा इंतजार
मध्य प्रदेश में हुए नगरीय निकाय के मतदान के बाद रविवार सुबह 9 बजे से मतगणना शुरु होगी. जिसको लेकर ग्वालियर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के साथ ही काउंटिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर फाइनल रिहर्सल किया गया.
रविवार को सुबह 9 बजे से होगी मतगणना: ग्वालियर में नगर निगम ग्वालियर, डबरा, भितरवार, बिलुआ, आतंरी की मतगणना 17 जुलाई को होनी है. मतगणना के दौरान कोई गड़बड़ी न हो या समस्या ना हो, इसके लिए काउंटिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया गया है. मतगणना का समय सुबह 9:00 बजे से निर्धारित किया गया है. इसको लेकर एडीएम का कहना है कि, 'दोपहर 2:00 बजे से पार्षद पद के प्रत्याशियों के परिणाम आना शुरू हो जाएंगे और महापौर पद के प्रत्याशी का परिणाम रात के 8:00 बजे के बाद ही आ सकेगा'. सबसे कम मतदान केंद्र नंबर 40 और 59 में केवल 9 मतदान केंद्र हैं, इसलिए वहां परिणाम दोपहर 2:00 बजे तक आ जाएंगे. बाकी अधिकतम पोलिंग सेंटर वाले वार्ड भी हैं, जिनमें मतदान केंद्रों की संख्या 35 तक है, उनके परिणाम शाम तक आ सकेंगे.
Panchayat Election MP 2022 : जिले के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायतों का चुनाव 24-29 जुलाई के बीच