ग्वालियर। बीती रात ग्वालियर में सीएसपी ऋषिकेश मीना के साथ बदसलूकी करने के मामले में पुलिस ने 10 मेडिकल छात्रों को नामजद किया है. पुलिस ने सीएसपी के गनमैन की शिकायत पर गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के छात्र विकास, धीरज, विवेक, सायरमल, निर्मल, गोविंद, अमित, मोहन व विवेक जाटव सहित दस के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 353, 147, 148, 294 तथा 336 के तहत झांसी रोड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई की है.
मेडिकल कॉलेज प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक: विवाद के बाद एसपी ऑफिस में पुलिस अधिकारियों और मेडिकल कॉलेज प्रशासन की एक बैठक भी सम्पन्न हुई. बैठक में एसपी ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन के नुमाइंदों को छात्रों की करतूत से अवगत कराया एवं उनके विरूद्ध की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी. इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया है.