ग्वालियर। बीती रात सीएसपी ऋषिकेश मीना के साथ मेडिकल छात्रों ने अभद्रता कर दी, यह सभी छात्र शराब के नशे में धुत थे. सीएसपी गश्त के दौरान झांसी रोड थाना अंतर्गत गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के पास से गुजर रहे थे. तभी उन्हें कार में सवार कुछ मेडिकल कॉलेज के छात्र शराब के नशे में धुत्त मिले थे, उन्होंने गाड़ी रोककर पूछताछ की तो मेडिकल छात्रों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद सीएसपी मीना की गाड़ी की चाबी निकाल ली. मोबाइल छीन कर नाले में फेंक दिया और आईपीएस अधिकारी के वाहन को पंचर कर दिया. इसके बाद ह़स्टल से छात्रों को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद अब छात्रोौं के समर्थन में जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर स्ट्राइक पर उतर आए हैं. (Gwalior medical students drinking alcohol) (GRMC Medical College junior doctor strike)
पुलिस ने हॉस्टल में दी दबिश:घटना रात तकरीबन 2 बजे की है, मेडिकल छात्रों का दुस्साहस देख सीएसपी ने कन्ट्रोल रूम को इत्तिला किया. इसके बाद एसपी अमित सांघी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. ततकाल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो मेडिकल हॉस्टल में दबिश दी, जहां से चार छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिस हॉस्टल में दबिश दी उनमें रविशंकर हॉस्टल और सीनियर बॉयज हॉस्टल शामिल हैं, दबिश के बाद सभी हॉस्टल छात्रों को एकत्र कर पुलिस अधिकारियों ने समझाइश दी और घटनाक्रम में शामिल छात्रों को अपना गुनाह कबूल कर सामने आने को कहा. इस दौरान पुलिस रेड की अगुवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मृगा खी डेका कर रहीं थीं.