मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Gwalior: IPS अधिकारी से अभद्रता, नशे में चूर मेडिकल छात्रों की गिरफ्तारी के बाद समर्थन में उतरे जूनियर डॉक्टर - ग्वालियर जूनियर डॉक्टर की स्ट्राइक

ग्वालियर में बीती रात शराब के नशे में धुत कुछ मेडिकल छात्रों ने सीएसपी ऋषिकेश मीना के साथ अभद्रता कर दी, इसके बाद जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो मेडिकल हॉस्टल में दबिश दी और कई छात्रों को गिरफ्तार में ले लिया. पुलिस ने शराब के नशे में धुत्त मेडिकल छात्रों की कार भी जब्त कर ली है. अब जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर स्ट्राइक पर उतर आए हैं. छात्रों द्वारा पुलिस की रेड और मेडिकल छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में यह स्ट्राइक की जा रही है. (Gwalior medical students drinking alcohol) (Gwalior medical students arrested from hostel) (GRMC Medical College junior doctor strike)

Gwalior medical students arrested from hostel
ग्वालियर में हॉस्टल से छात्र गिरफ्तार

By

Published : Sep 14, 2022, 10:42 AM IST

Updated : Sep 14, 2022, 12:43 PM IST

ग्वालियर। बीती रात सीएसपी ऋषिकेश मीना के साथ मेडिकल छात्रों ने अभद्रता कर दी, यह सभी छात्र शराब के नशे में धुत थे. सीएसपी गश्त के दौरान झांसी रोड थाना अंतर्गत गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के पास से गुजर रहे थे. तभी उन्हें कार में सवार कुछ मेडिकल कॉलेज के छात्र शराब के नशे में धुत्त मिले थे, उन्होंने गाड़ी रोककर पूछताछ की तो मेडिकल छात्रों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद सीएसपी मीना की गाड़ी की चाबी निकाल ली. मोबाइल छीन कर नाले में फेंक दिया और आईपीएस अधिकारी के वाहन को पंचर कर दिया. इसके बाद ह़स्टल से छात्रों को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद अब छात्रोौं के समर्थन में जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर स्ट्राइक पर उतर आए हैं. (Gwalior medical students drinking alcohol) (GRMC Medical College junior doctor strike)

नशे में चूर मेडिकल छात्रों ने IPS से की अभद्रता

पुलिस ने हॉस्टल में दी दबिश:घटना रात तकरीबन 2 बजे की है, मेडिकल छात्रों का दुस्साहस देख सीएसपी ने कन्ट्रोल रूम को इत्तिला किया. इसके बाद एसपी अमित सांघी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. ततकाल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो मेडिकल हॉस्टल में दबिश दी, जहां से चार छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिस हॉस्टल में दबिश दी उनमें रविशंकर हॉस्टल और सीनियर बॉयज हॉस्टल शामिल हैं, दबिश के बाद सभी हॉस्टल छात्रों को एकत्र कर पुलिस अधिकारियों ने समझाइश दी और घटनाक्रम में शामिल छात्रों को अपना गुनाह कबूल कर सामने आने को कहा. इस दौरान पुलिस रेड की अगुवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मृगा खी डेका कर रहीं थीं.

Attacked On Forest Team शिवपुरी में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने गई फॉरेस्ट टीम पर हमला,अभद्रता, फॉरेस्ट ऑफिसर की वर्दी फाड़ी

छात्रों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: घटना में आनन फानन में मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. अक्षय निगम, ज्यारोग अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर के एस धाकड़ को भी पुलिस अधिकारियों हॉस्टल में बुलवाया गया. दोनों पक्षों में बातचीत हुई, जिसमें पुलिस अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन के समक्ष नाराजगी जताते हुए स्पष्ट कर दिया है कि, आरोपी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मृगा खी डेका के अनुसार मामला गंभीर है, दोषी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. (Gwalior medical students drinking alcohol) (Gwalior medical students Indecency with Police) (Gwalior medical students arrested from hostel) (GRMC Medical College junior doctor strike)

Last Updated : Sep 14, 2022, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details