मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने स्वास्थ विभाग में फर्जी नियुक्ति के मामले में 36 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज, संदिग्धों की सूची में 119 नाम

स्वास्थ्य विभाग के फर्जी नियुक्ति के मामले में 36 लोगों के नाम पर प्रकरण दर्ज किया गया है. लोकायुक्त पुलिस इस मामले में अब तेजी से जांच भी शरू कर दी है. एफआइआर में 119 नाम संदिग्धों की सूची में हैं. अन्य नाम जुड़ने की आशंका है. (action on Gwalior Lokayukta police)

fake appointments in the health
स्वास्थ्य विभाग के फर्जी नियुक्ति

By

Published : Apr 8, 2022, 12:05 PM IST

ग्वालियर : मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में फर्जी नियुक्ति का मामला सामने आया है. मामले में लोकायुक्त ने प्रारंभिक जांच के बाद 36 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. एफआईआर में 119 लोगों का नाम संदिग्ध के रूप में सूची में शामिल किया गया है. विभाग की जांच में दतिया से 13 लोगों की सेवाएं पहले ही समाप्त की जा चुकी है. 17 लोगों से 1.68 करोड़ रुपये की वसूली के लिए आरआरसी फॉर्म जारी किया गया है.(Gwalior Lokayukta police registered case)

स्वास्थ विभाग में 2016 से चल रही फर्जी नियुक्तियों की जांच 5 साल बीत जाने के बाद भी पूरी नहीं हो पाई है. फर्जी नियुक्तियों का खुलासा साल 2016 में ही हो गया था. जांच गोपनीय शिकायत में चल रही थी. दतिया से 13 स्वास्थ्य कर्मचारियों को बर्खास्त भी कर दिया गया था. 1 कर्मचारी की मौत हो चुकी थी. बाद में यह जांच ठंडे बस्ते में चली गई और दस्तावेज परीक्षण की प्रक्रिया धीरे-धीरे आगे बढ़ी.

“हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य” थीम पर मनाया जा रहा है विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022

जांच में आई तेजी :अचानक 6 माह से फिर एक बार तेजी से जांच शुरू हो गई है. दस्तावेज परीक्षण के साथ लोकायुक्त पुलिस के भोपाल मुख्यालय में भी शिकायत की गई. बाद में ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस एफआइआर में अभी संदिग्धों की सूची में 119 नाम है. विवेचकों का मानना हैं कि एफआइआर में अन्य नाम जुड़ सकते हैं.

NHM: स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 5 सौ कर्मचारियों पर गिरी शिवराज सरकार की गाज, पढ़ें क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details