ग्वालियर।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को ग्वालियर पहुंचे, यहां एयरपोर्ट से सिंधिया सीधे फूलबाग मैदान में आयोजित रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सिंधिया ने यहां कुछ देर तक रामलीला का मंचन देखा. इस बीच दोनों हाथ उठाकर जयकारे लगाए और रामलीला में भगवान श्री राम और माता सीता की भूमिका निभाने वाले दोनों कलाकारों की आरती कर उनका आशीर्वाद लिया.(Gwalior jyotiraditya scindia).
सिंधिया ने दी बधाई:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "हमारी धार्मिक परंपरा रही है कि, उच्च मूल्य और सिद्धांतों को अपने जीवन में धारण करें. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे, यही मेरी मनोकामना है. दशहरा पर्व से पहले रामनवमी की सभी को बधाई देना चाहता हूं."