ग्वालियर। शिवराज सरकार ग्वालियर वासियों के लिए एक के बाद एक सौगातों की बौछार करती आ रही है. इस बार उसने शहर वासियों को ग्वालियर से सीधे दिल्ली एयरबस की सौगात दी है. ग्वालियर और दिल्ली के बीच इंडिगो एयर बस सेवा गुरुवार से शुरू हो गई है. गुरुवार को एयर बस दिल्ली से ग्वालियर आई. जिसमें 150 यात्री ग्वालियर आये. यात्रियों का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर पहुंचे. उन्होंने उक्त विमान में आने वाले सभी यात्रियों का फूल देकर स्वागत किया. यह विमान 180 सीटर है. यह फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से 2:00 बजे उड़ान भरेगी और ग्वालियर दोपहर 3:10 पर आएगी. (Gwalior ministers welcomed with flowers)
ग्वालियर को मिली सीधे दिल्ली के लिए विमान सेवा की सौगात, शिवराज सरकार के मंत्रियों ने फूल देकर किया स्वागत - ग्वालियर मंत्रियों ने फूल से किया स्वागत
आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर शिवराज सरकार मध्य प्रदेश वासियों, खासकर ग्वालियर के लिए सौगातों की बौछार करती जा रही है. इसी कड़ी में उसने गुरुवार को ग्वालियर वासियों को दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा का तोहफा दिया है. गुरुवार दोपहर को दिल्ली से 150 यात्रियों को लेकर आयी पहली फ्लाइट ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड हुई. (Gwalior got gift of air service to Delhi)
![ग्वालियर को मिली सीधे दिल्ली के लिए विमान सेवा की सौगात, शिवराज सरकार के मंत्रियों ने फूल देकर किया स्वागत Gwalior got gift of air service to Delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16318041-thumbnail-3x2-gwalior.jpg)
'अद्भुत' होगा सिंधिया का शहर, सीएम ने ग्वालियर को दी करोड़ों की सौगात
ज्योतिरादित्य सिंधिया के सिर बंधा सेहराः प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि यह ग्वालियर वासियों के लिए एक बड़ी सौगात है. हमारे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के लिए बड़ी बड़ी सौगात ला रहे हैं. उनमें से यह एयर बस एक बड़ी सौगात है. इस विमान के माध्यम से काफी संख्या में ग्वालियर वासी दिल्ली आ जा सकेंगे. एयरबस से पहली यात्रा करने वाले यात्रियों का कहना है कि ग्वालियर वासियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है. ग्वालियर के यात्री काफी खुश हैं. उनका कहना है कि दिल्ली का सफर इस विमान सेवा के चालू होने अब और भी आसान हो गया है. (Gwalior Thursday first air bus land on airport)