मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Gwalior Rape Case : ग्वालियर में महिला के साथ असिस्टेंट ने किया रेप, डॉक्टर ने भी की छेड़छाड़, दोनों फरार - दोनों फरार

ग्वालियर शहर की झांसी रोड थाना पुलिस ने एक डॉक्टर और उसके असिस्टेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है. असिस्टेंट के खिलाफ रेप व डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप है. इसके साथ ही दोनों के खिलाफ धमकाने का मामला दर्ज किया है. यह घटना मंगलवार दोपहर की बताई गई है. महिला ने शुक्रवार को केस दर्ज कराया. दोनों आरोपी फरार हैं. पुलिस उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है. (Assistant raped woman) (Doctor also molested) (Both absconding)

gwalior gangrape case
महिला के साथ असिस्टेंट ने किया रेप डॉक्टर ने भी की छेड़छाड़

By

Published : Oct 8, 2022, 11:33 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 6:29 PM IST

ग्वालियर।मूलत: मुरैना की रहने वाली महिला वर्तमान में बहोड़ापुर इलाके में रहती है. उसकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी. वह खुद को दिखाने के लिए माधव डिस्पेंसरी गई हुई थी. यहां उसे राजू पंडित नामक युवक मिला. राजू ने महिला को बताया कि वह उसे अच्छे डॉक्टर को दिखा देगा.

महिला के साथ असिस्टेंट ने किया रेप डॉक्टर ने भी की छेड़छाड़

महिला को अस्पताल में झांसे में लिया :महिला ने राजू मंडित पर विश्वास किया और उसके साथ चली गई. राजू पंडित महिला को श्री राम कॉलोनी में स्थित डॉ. पृथ्वीनाथ गोस्वामी के घर ले गया. यहां पर डॉक्टर व राजू ने महिला को बंद कर दिया. राजू पंडित ने महिला के साथ रेप किया, जबकि डॉक्टर गोस्वामी ने महिला के साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद बाद उसे वहां से भगा दिया.

महिला के साथ असिस्टेंट ने किया रेप डॉक्टर ने भी की छेड़छाड़

विदिशा में पुलिस ने दो घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार, नाबालिग को बनाया था हवस का शिकार

दो दिन डरी रही महिला :महिला ने किसी तरह घर पहुंच कर अपने परिचितों से सलाह ली. इसके बाद महिला ने राजू पंडित तथा डॉ. पृथ्वीनाथ गोस्वामी के खिलाफ झांसी और थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास सहित धमकाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एडिशनल एसपी ग्वालियर राजेश दंडोतिया का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी. (Assistant raped woman) (Doctor also molested) (Both absconding)

Last Updated : Oct 8, 2022, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details