मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Gwalior fraud News: MITS की प्रोफेसर के साथ धोखाधड़ी, ठगों ने ट्रांसफर कराये एक लाख 68 हजार रुपए

ग्वालियर में एक महिला प्रोफेसर शातिर ठगों का निशाना बन गई. ठगों ने महिला को फोन कर बताया कि उसके भांजे की तबीयत खराब है. ठगों ने इलाज के लिए पैसे मांगे. बदमाशों की बातों में आकर महिला ने पैसे उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए. फरियादी महिला की शिकायत पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Fraud with Gwalior MITS Professor
MITS की प्रोफेसर के साथ धोखाधड़ी

By

Published : Jul 14, 2022, 1:57 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शातिर ऑनलाइन ठगों द्वारा लगातार ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. इस बीच ऑनलाइन ठगों ने ग्वालियर के माधव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MITS) कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर के साथ डेढ़ लाख रुपए से अधिक की ठगी की है. फरियादी महिला ने क्राइम ब्रांच पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही है.

MITS की प्रोफेसर के साथ धोखाधड़ी

Indore TI Suicide Case: महिला ASI रंजना खांडे गिरफ्तार, भागने की फिराक में थी आरोपी

भांजे के तबीयत खराब होने का आया फोन:जानकारी के अनुसार, पीड़िता प्रियंका कुमारी MITS में प्रोफेसर हैं. उनके पास फोन आया कि उनके बहन के बेटे की तबीयत खराब होने के चलते 1 लाख 68 हजार रुपयों की जरूरत है. यह खबर सुनकर प्रोफेसर घबरा गई. और हड़बड़ी में 1 लाख 68 हजार रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए. बाद में महिला को ठगी की वारदात का पता चला तो क्राइम ब्रांच थाने पहुंचीं और सारी बात पुलिस को बताई.

(Fraud with Gwalior MITS Professor)

ABOUT THE AUTHOR

...view details