ग्वालियर। मंत्रालय में नौकरी का झांसा देकर पिता-पुत्र ने एक छात्र को 9 लाख 44 लाख रुपए की चपत लगा दी, घटना बेहट थाना क्षेत्र के रनगवां गांव की है. बेहट थाना क्षेत्र के रनगवां निवासी राममोहन गुर्जर शासकीय नौकरी की तैयारी कर रहा है. वर्ष 2021 में रूपनारायण शर्मा और उसके बेटे शिवमोहन शर्मा ने राममोहन के पिता को अपने घर बुलाया और बताया कि उनकी अच्छी जान पहचान है और वह राममोहन की सरकारी नौकरी भोपाल मंत्रालय में लगवा देंगे.
Gwalior Fraud: मंत्रालय में नौकरी के नाम पर ठगे 10 लाख, जॉब के लिए थमाया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर - मंत्रालय में नौकरी का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया
ग्वालियर में पिता-पुत्र की ठग जोड़ी ने मंत्रालय में नौकरी दिलाने के बहाने से एक व्यक्ति से लाखों की ठगी की घटना को अंजाम दिया है.
फर्जी निकला ज्वाइनिंग लेटर: रूपनारायण व उसके बेटे ने उनसे दस लाख रुपए की मांग की, तो राममोहन के पिता इसके लिए तैयार हो गए और 6 लाख 10 हजार रुपए नगद देकर शेष रुपए बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. खाते में 9 लाख 44 हजार रुपए पहुंचने के बाद रूप नारायण व शिवनारायण ने उसे एक ज्वाइनिंग लेटर दिया और बताया कि ज्वाइनिंग कराने के लिए शिवनारायण जाएगा. इसके बाद शिवनारायण व राममोहन भोपाल पहुंचे तो मंत्रालय के बाहर छोड़कर शिवनारायण अंदर चला गया और कुछ देर बाद दूसरा ज्वाइनिंग लेटर उसे थमाया कि उसकी दो माह बाद ज्वाइनिंग है. दो माह बाद जब ज्वाइनिंग का समय आया तो उन्होंने टालमटोल की, जिससे राममोहन को शंका हुई. जब राममोहन ने पता किया, तो ज्वाइनिंग लेटर फर्जी निकला. राममोहन ने थाने पहुंचा कर शिकायत की, पुलिस ने उसकी शिकायत पर जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है.