ग्वालियर.कोरोना संक्रमण निजी रिश्तों पर भारी पड़ रहा है. इसका एक मामला ग्वालियर में सामने आया. यहां कोरोना के चलते कुटुंब न्यायाललय में चल रहे पति-पत्नी के एक विवादित मामले में काउंसलिंग नहीं हो पा रही है. इंग्लैंड में रह रहा महिला का डॉक्टर पति कोर्ट के आदेश पर ही भारत आया है. उसे 3 महीने बाद वापस लौटना है. मंगलवार को दोनों की फैमिली कोर्ट में काउंसलिंग भी होना थी, लेकिन कोरोना कर्फ्यू के चलते काउंसलिंग नहीं हो सकी. डॉक्टर अपनी पत्नी को साथ ले जाने को तैयार है, लेकिन पत्नी कोर्ट के आदेश के बगैर उसके साथ जाने को तैयार नहीं है.
पति -पत्नी में थी अनबन फैमिली कोर्ट पहुंचा मामला
पति-पत्नी दोनों ही पेशे से डॉक्टर हैं. डॉक्टर पति इंग्लैंड में रहता है. लेकिन कोरोना कर्फ्यू के चलते उसे अपनी पत्नी का साथ नहीं मिल सका है. मामला ग्वालियर के थाटीपुर क्षेत्र का है जहां एक युवक की शादी 12 नवंबर 2018 को पंजाब के जालंधर में रहने वाली युवती से हुई थी युवती भी डॉक्टर है. दोनों को बीच मेट्रोमोनियल वेबसाइट के जरिए संपर्क हुआ था. बाद में दोनों के परिवारों की सहमति के बाद उनकी शादी भी हो गई. शादी के बाद महिला डॉक्टर ने ससुराल में अपनी सास और युवक की मौसी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए 2019 में अपना ससुराल छोड़ दिया. वह वापस अपनी मां के पास जालंधर चली गई. इस दौरान डॉक्टर युवक भी वापस इंग्लैंड चला गया.
फैमिली कोर्ट में है मामला
इसके कुछ दिनों बाद महिला के डॉक्टर पति ने फैमिली कोर्ट में आवेदन लगाया जिसमें उसने अपनी पत्नी को अपने साथ रखने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन डॉक्टर पत्नी ने इसका विरोध किया था। उसका कहना था कि उसका पति इंग्लैंड में उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता है और उसे ससुराल में ही रहने को कहता है.