मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Gwalior MP के पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, नहीं पेश हुए क्राइम ब्रांच के सामने - ग्वालियर बढ़ सकती हैं सलूजा की मुश्किलें

भाजपा के हाथों अपनी सत्ता गंवाने वाले कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार सलूजा भाजपा को घेरने के चक्कर में खुद घिर गए हैं. Bjp की शिकायत पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने उनको अपने शिकंजे में कसना शुरू कर दिया है. उन्हें एक सप्ताह की मोहलत दी गई है.

kamalnath media adviser in trouble
सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार

By

Published : Sep 5, 2022, 9:57 PM IST

ग्वालियर: अपने विवादित ऑडियो क्लिप को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. नरेंद्र सलूजा को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने तलब किया था. वह निजी कारणों का हवाला देकर सोमवार को पेश नहीं हुए थे. सलूजा के खिलाफ भाजपा नेता ने क्राईम ब्रांच में शिकायत की थी. सलूजा ने विगत माह एक ऑडियो क्लिप वायरल की थी. जिसमें उन्होंने निकाय चुनाव में टिकट को लेकर भाजपा में पैसों के लेनदेन की बात कही थी.

जाने क्या है पूरा मामलाः बीती 27 अगस्त को कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक ऑडियो क्लिप अपलोड की थी. जिसने सोशल मीडिया के जरिए राजनीतिक गलियारे में हंगामा मचा दिया था. ऑडियो में दो लोगों के बीच निकाय चुनाव में टिकट को लेकर बातचीत सुनाई दे रही थी. एक पक्ष दूसरे पक्ष से टिकट के संबंध में बात कर रहा था. दूसरा पक्ष पांच लाख रुपए में टिकट पक्का करने की बात कह रहा था.

Kamal Nath Visit Dhar कारम डैम का लिया जायजा बोले, भाजपा के भ्रष्टाचार का बांध टूटा, नरोत्तम ने बताया हवाहवाई सर्वे

भाजपा ने ऑडियो को फर्जी बताया थाः नरेंद्र सलूजा ने यह ऑडियो क्लिप भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य जयप्रकाश राजौरिया का बताया था. इतना ही नहीं उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. भाजपा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 27 अगस्त को ही एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी को लिखित शिकायत की थी. साथ ही फर्जी बताते हुए कहा था कि इस तरह के ऑडियो टेप से भाजपा की छवि खराब करने का काम किया गया है. एसएसपी अमित सांघी ने तत्काल क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंपी थी. इसी मामले की जांच के लिए सलूजा को सोमवार को तलब किया गया था. सलूजा व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर सोमवार को पेश नहीं हुए थे. उन्होंने क्राइम ब्रांच से एक सप्ताह का समय मांगा है. सलूजा एक सफ्ताह बाद क्राइम ब्रांच ऑफिस में आएंगे. जहाँ उन्हें अपने मोबाइल और उस कथित ऑडियो को जांच के लिए देना होगा।

ABOUT THE AUTHOR

...view details