मुरैना।ग्वालियर ईओडब्ल्यू की टीम ने मंगलवार सुबह मुरैना की केशव कॉलोनी स्थित घर पर छपामार कार्रवाई की. ईओडब्ल्यू की टीम ने मुरैना में एक पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. पटवारी एक किसान की जमीन का सीमांकन और बटांकन करने के एवज में रिश्वत ले रहा था. किसान ने मांगी गई रकम में से आधी रकम जैसे ही पटवारी के हाथ में थमाई, ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे धर दबोचा. करीब ढाई घंटे तक ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी रही. (Gwalior EOW arrest Morena Patwari)
मुरैना पटवारी घूस लेते गिरफ्तार: मंगलवार की सुबह साढ़े 8 बजे के करीब ईओडब्ल्यू की 17 सदस्यीय टीम के साथ मुरैना पुलिस का एक दल केशव नगर कॉलोनी में रहने वाले पटवारी प्रदीप यादव (Patwari pradeep yadav keshav nagar colony) के घर पहुंचा. जहां पटवारी प्रदीप यादव किसान रघुवीर सिंह से 20 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था. किसान रघुवीर ने ही ईओडब्ल्यू एसपी बिट्टू सहगल (EOW SP Bittu Sehgal) से 7 जून को शिकायत की थी कि खेड़ा मेवदा हल्के का पटवारी उसकी जमीन का सीमांकन और बटांकन करने के एवज में 40 हजार रुपये मांग रहा है. किसान की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने कैमिकल लगे 20 हजार रुपये किसान को दिए. इन्हीं रुपयों को लेते हुए पटवारी के हाथ उस समय रंग गए, जब ईओडब्ल्यू की टीम ने कैमिकल से पटवारी के हाथ धुलवाए.(Patwari arrested for taking bribe of 20 thousand)