ग्वालियर।स्वर्ण रेखा नदी पर तैयार की जाने वाली इस रोड के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है. इसी को लेकर शुक्रवार मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) ने नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ एलिवेटेड रोड (Gwalior Elevated Road) के रूट का निरीक्षण किया. यह प्रदेश की पहली ऐसी एलिवेटेड रोड होगी जो किसी ऐतिहासिक नदी (Swarnrekha River Gwalior) पर बन रही है.
829 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट: एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट (Elevated Road Project) के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 407 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे, जबकि लगभग 41 करोड़ रुपए राज्य सरकार ने स्वीकृत किए हैं. हालांकि यह पूरा प्रोजेक्ट 829 करोड़ रुपए का है. इसमें पहले चरण में लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के बगल से ट्रिपल आईटीएम तक रोड का निर्माण किया जाना है.