मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Gwalior Rape Case: तांत्रिक ने दोस्त के साथ चलती कार में किया लड़की से रेप, शराब पिलाई फिर मंदिर के पास फेंका - mp news

ग्वालियर के थाटीपुर में झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक और उसके साथी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. घटना के 2 दिन बाद पीड़िता ने परिवार के लोगों को जानकारी दी जिसके बाद दोनो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. घटना को कार में अंजाम दिया गया. तांत्रिक ने दोस्त के साथ मिलकर लड़की को शराब पिलाई और फिर कार में ही रेप किया. (gwalior crime news ) (gwalior rape case) (tantrik raped girl in gwalior)

gwalior ganrape case
ग्वालियर में तांत्रिक ने युवती से किया दुष्कर्म

By

Published : Oct 5, 2022, 9:06 AM IST

ग्वालियर। शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. लड़की आरोपियों के पास झाड़-फूंक कराने गई थी. घटना के 2 दिन बाद पीड़िता ने परिवार के लोगों को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद सोमवार रात को झाड़-फूंक करने वाले भगत कालू जाटव और राहुल जाटव के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी फरार है पुलिस तलाश में जुट गई है. (gwalior rape case)

तांत्रिक का काला चेहरा: पुलिस के मुताबिक लड़की की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी. शादी के बाद से ही लड़की की तबीयत खराब रहती थी. जिसके चलते ससुराल के लोग उसे मायके में झाड़-फूंक के लिए छोड़ गए थे. लड़की के परिवार के लोग कालू जाटव के संपर्क में थे इसलिए वे उसके पास लड़की को ले गए. 30 सितंबर को कालू जाटव और राहुल जाटव में उसे शीतला माता मंदिर ले जाकर झाड़-फूंक करने की बात बताई थी. इसलिए युवती उनके साथ चली गई. (gwalior crime news)

ग्वालियर में तांत्रिक ने युवती से किया दुष्कर्म

दोस्त से मिलकर किया रेप, मंदिर के पास फेंका: वारदात के ठीक पहले लड़की को झाड़ फूंक के लिए तांत्रिक ने बुलाया. लड़की के परिजन से कहा कि आखिरी प्रक्रिया के तहत लड़की को शीतला माता की परिक्रमा करनी होगी. युवती को अकेले मंदिर भेज दें. दोनों आरोपी लड़की से मोबाइल नंबर पहले ही ले चुके थे. जब बीच रास्ते में लड़की थी तभी उससे संपर्क किया और कहां कि वो भी रास्ते में कार से हैं उनके साथ आ जाए. लड़की उनकी बात मानकर कार में बैठ गई. इसके बाद उसे परिक्रमा से पहले तंत्र क्रिया से बनाया पेय पदार्थ पीने को दिया जो वास्तव में शराब थी. लड़की को चक्कर आने लगे. इसी का फायदा उठाकर कार में ही एक एक कर दोनों ने लड़की से रेप किया.

शीतला माता मंदिर के पास फेंका: कार में रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद उसे लेकर वो थोड़ी देर कार से ही घूमते रहे. बाद में उससे कहा कि अब वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हो जाएगी, इस दौरान विरोध ना कर सकी क्योंकि वो नशे में थी. बेवकूफ बनाकर उसे जा शराब तांत्रिक ने पिलाई थी उसकी वजह से लड़की विरोध कर पाने की स्थिति में नहीं थी. गलत घटना को अंजाम देने के बाद तांत्रिक और उसका दोस्त लड़की को मंदिर के पास कार से बाहर फेंककर चले गए.

Betul Rape Case: मासूम से दुराचार के आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस, मकान पर चला बुलडोजर, देखें Video

पुलिस का कहना है: मामले को लेकर एडिशनल एसपी राजेश दण्डौतिया ने बताया कि झाड़-फूंक कर लौटने के पश्चात आरोपियों ने युवती के साथ रास्ते में दुष्कर्म किया और डरा-धमका कर रास्ते में ही छोड़ दिया. जिसके बाद युवती ने अपने भाई को फोन कर बुलाया और घर पहुंच गई. पहले तो उसने परिवार के लोगों को कोई बात नहीं बताई. घर पहुंचने के 2 दिन बाद उसने परिवार की महिलाओं को इस घटना के बारे में बताया. एएसपी ने बताया पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर लिया है. जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (tantrik raped girl in gwalior)

ABOUT THE AUTHOR

...view details