मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर में गुंडा राज! पांच दिन में हुए 7 कत्ल, पुलिस के हाथ भी खाली, अब तक सिर्फ एक आरोपी पकड़ाया - gwalior latest news

ग्वालियर अब वारदातों का गढ़ बनता जा रहा है. पिछले 5 दिनों में जिले में 7 हत्या के मामले सामने आए हैं. वहीं अभी तक सिर्फ आरोपी ही पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

gwalior crime news 7 murders in last 5 days
पांच दिन में हुए 7 कत्ल

By

Published : Dec 5, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 7:09 PM IST

ग्वालियर।ग्वालियर अब दोबारा से आतंक का पर्याय बनता जा रहा है. पिछले 5 दिनों में जिले से 7 हत्या के मामले सामने आ चुके हैं. शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में 2 दिन में ही 2 लोगों की हत्या कर दी गई. बहोड़ापुर क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले जिम संचालक पर बदमाशों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. जबकि डबरा तहसील के पिछोर कस्बे में जमीनी विवाद में दलित रामहेत जाटव की लाठी-डंडों से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई. इसी प्रकार मुरार के हॉकर जोन में ठेले पर सो रहे गणेश शर्मा की पत्थर से कुचलकर हत्या हुई थी. भितरवार में भी संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

पांच दिन में हुए 7 कत्ल

5 दिन में 7 हत्या के मामले

पहली वारदात:1 दिसंबर को उपनगर मुरार थाना क्षेत्र के सिंहपुर रोड स्थित हॉकर जोन में गणेश शर्मा नामक बिजली कारोबारी की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई. इसमें उसके संग रहने वाला दोस्त मुख्य संदिग्ध हैं जो अभी तक लापता है.

दूसरी वारदात:2 नवंबर को सुबह 6:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले पप्पू राय पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. फायरिंग के दौरान जिम संचालक की मौत हो गई. यह मामला पुरानी रंजिश का है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

VIDEO: मैं वैक्सीन नहीं लगाऊंगा चाहे गोली मारो या फांसी चढ़ा दो... बुजुर्ग ने जमकर काटा बवाल

तीसरी वारदात:थाटीपुर थाना क्षेत्र में मकान में हिस्सा लेने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई-बहनों पर फायरिंग कर दी. जिसमें छोटे भाई रवि शर्मा की दूसरे दिन मौत हो गई. जबकि बहन पूनम शर्मा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी सोनू शर्मा अभी तक फरार है. वह पहले भी हत्या के एक मामले में सजा काट चुका है.

चौथी वारदात:3 दिसंबर को ग्वालियर के भितरवार क्षेत्र में जेल से जमानत पर छूटे रामू कुशवाहा की गोली लगने से मौत हो गई. जिसे रात 3 बजे कनपटी में गोली लगने के बाद जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

पांचवीं वारदात:3 दिसंबर को ही डबरा विकासखंड के पिछोर इलाके में रामहेत जाटव की गांव के दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद था. इस मामले में आरोपी फिलहाल फरार है.

पंचायत चुनाव को लेकर दिग्विजय ने मारा सियासी 'पंच', बोले- आरक्षण के नियम-कानून का पालन नहीं हुआ

छठवीं वारदात:थाटीपुर क्षेत्र में 2 नवंबर की रात गल्ला कोठार इलाके में मंदिर के चबूतरे पर सोने को लेकर दो मजदूरों में झगड़ा हुआ. एक मजदूर ने दूसरे मजदूर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी और खुद ही पुलिस थाने पहुंच गया.

ये आरोपी अभी तक नहीं पकड़ाए
प्रॉपर्टी डीलर, हॉकर जोन हत्या, भाई-बहन पर गोली बरसाने वाला, पिछोर के हत्यारे और रविवार सुबह चंदन नगर में हुई हत्या के आरोपी अब तक नहीं पकड़े गए हैं. खास बात यह है कि पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को नहीं पकड़ सकी है. थाटीपुर की हत्या में दोस्त द्वारा दोस्त की हत्या का आरोपी भी खुद ही पुलिस में जाकर हाजिर हुआ है. जिसके बाद से अब जिला पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा हो रहा है.

Last Updated : Dec 5, 2021, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details