मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Gwalior Crime News: 15 हजार की रिश्वत लेते सहकारिता निरीक्षक गिरफ्तार, री-ज्वाइनिंग के लिए मांगे थे पैसे

ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने सहकारिता विभाग के निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. अधिकारी ने एक सेल्समैन की री-ज्वाइनिंग को लेकर घूस मांगी थी. (Gwalior Cooperative inspector taking bribe)

Gwalior Cooperative inspector taking bribe
घूस लेते ग्वालियर सहकारिता निरीक्षक

By

Published : Aug 3, 2022, 9:25 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में लोकायुक्त पुलिस ने सहकारिता विभाग के निरीक्षक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त ने उपायुक्त सहकारिता दफ्तर में दबिश देकर निरीक्षक केशव टंडन को सेल्समैन से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. (Gwalior Cooperative inspector taking bribe)

घूस लेते ग्वालियर सहकारिता निरीक्षक

रिश्वत लेते गिरफ्तार निरीक्षक: निरीक्षक ने पिछोर सोसाइटी के सेल्समैन अल्ताफ अहमद खान की री-ज्वाइनिंग कराने की एवज में 30 हजार रुपए मांगे थे. फरियादी के मुताबिक वह 15 हजार रुपए दो किश्तों में पहले ही दे चुका था. बाकी पैसों के लिए निरीक्षक दबाव बना रहा था. मंगलवार को निरीक्षक और सेल्समैन के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. इससे परेशान होकर उसने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी. इसके बाद बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाकर निरीक्षक को 15 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया है.

Indore Crime News : दो सिपाहियों ने महिला से मांगी 40 हजार रिश्वत, लोकायुक्त छापे से पहले दोनों भागे, कमिश्नर ने सस्पेंड किया

री-ज्वाइनिंग को लेकर मांगे थे पैसे:शिकायतकर्ता पिछोर सोसाइटी के सेल्समैन अल्ताफ अहमद खान ने बताया कि उनके पिताजी कुछ महीनों में रिटायर होने वाले हैं. इससे पहले बिना बात के सहकारिता निरीक्षक केशव टंडन ने उन दोनों को नौकरी से निकाल दिया. जब उन्होंने इस पर स्टे ले लिया तो टंडन उन्हें बहाल करने को तैयार नहीं हुआ. उसने कहा कि 50 हजार रुपये दोगे तब ज्वाइन करवाउंगा. इसके बाद 30 हजार में डील फाइनल हुई.(Gwalior Lokayukt Police) (Gwalior Cooperative inspector arrested)

ABOUT THE AUTHOR

...view details