ग्वालियर।मध्यप्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक को पूरी तरह खाली करा लिया है. वही, डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है किसी अनजान व्यक्ति ने डायल 100 को रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना दी थी. बम की सूचना मिलने के बाद रेलवे स्टेशन पर दहशत का माहौल है.
Gwalior Station Bomb Alert : ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना, पुलिस ने खाली कराया स्टेशन - ग्वालियर लेटेस्ट न्यूज
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बम रखे होने की खबर है. सूचना पर पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक को पूरी तरह खाली करा लिया है. गाड़ियों को प्लेटफार्म नंबर दो पर डायवर्ट कर दिया है. (Bomb information at Gwalior railway station) (Police vacated Gwalior station)
![Gwalior Station Bomb Alert : ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना, पुलिस ने खाली कराया स्टेशन Bomb information at Gwalior railway station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15668608-thumbnail-3x2-img.jpg)
The burning car: चलती कार के इंजन से अचानक उठने लगा धुआं, आग लगने के बाद हुआ विस्फोट
चप्पे-चप्पे की तलाश ले रही पुलिस: बम की सूचना मिलते ही पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहंचकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं. भारी संख्या में सुरक्षा बलों को देख यात्री भी सकते में आ गए. जीआरपी डीएसपी सुभा श्रीवास्तव (GRP DSP Subha Srivastava) का कहना है कि "डायल 100 पर बम की सूचना मिली थी. अनजान शख्स ने बताया था कि स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बम रखा हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए यहां जितने भी यात्री थे सभी को बाहर कर दिया गया है. टीम ने छानबीन शुरू कर दी है. गाड़ियों को प्लेटफार्म नंबर दो पर डायवर्ट कर दिया गया है".
(Bomb information at Gwalior railway station) (Police vacated Gwalior station)