ग्वालियर। अभी हाल में ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात को लेकर सियासत गरमाई हुई है. बताया जा रहा है कि जिस तरीके से ग्वालियर-चंबल अंचल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा बढ़ रहा है, ऐसे में उनके धुर विरोधी और समकक्ष नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की भी परेशानियां बढ़ने लगी हैं. अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लगातार उन नेताओं से संपर्क साधने में लगे हैं, जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोधी माने जाते हैं. बताया जा रहा है कि अभी हाल में ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गृहमंत्री के बीच चली आधे घंटे की बैठक में आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गई है.
Gwalior BJP Meeting: चंबल अंचल में बीजेपी नेताओं में बैठकों का दौर जारी, चुनाव से पहले मनमुटाव दूर करने में जुटे नेता - Gwalior BJP leaders Meeting in Chambal region
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच तीन दिन पहले ग्वालियर में बंद कमरे में आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक मुलाकात हुई. मुलाकात नरेन्द्र सिंह तोमर के बंगले पर हुई है, कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में मौजूदा राजनितिक हालातों पर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है. कांग्रेस का कहना है कि ग्वालियर-चंबल अंचल में बीजेपी दो गुटों में बंटी हुई है. सिंधिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ऐसे नेताओं से संपर्क साध रहे हैं, जिनकी सिंधिया ने नहीं बनती.
![Gwalior BJP Meeting: चंबल अंचल में बीजेपी नेताओं में बैठकों का दौर जारी, चुनाव से पहले मनमुटाव दूर करने में जुटे नेता Round of meetings continues among BJP leaders in Chambal region](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15436028-thumbnail-3x2-bjp.jpg)
चंबल अंचल में दो गुटों में बंटी बीजेपी: बीजेपी के कुछ नेता ऐसे हैं, जो इस बैठक को सामान्य बता रहे हैं. वहीं कांग्रेस ग्वालियर-चंबल अंचल में बीजेपी में चल रही गुटबाजी का आरोप लगा रही है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि जब से बीजेपी में सिंधिया शामिल हुए हैं, उसके बाद ग्वालियर चंबल अंचल में गुटबाजी हावी है और यहां पर सिर्फ दो गुट काम कर रहे हैं. एक गुट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का है, तो वहीं दूसरा गुट नरेंद्र सिंह तोमर का है. बीजेपी के अंदर चल रही गुटबाजी को लेकर पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा का कहना है कि, हर बार की तरह यह सामान्य मुलाकात है. जब नेता एक शहर में होते हैं, तो वह मुलाकात करते ही हैं. इसमें कोई गुटबाजी नहीं है और ना ही कोई इसको लेकर अलग-अलग मायने निकाले जाने चाहिए.