मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Air Force Officer Suicide: ग्वालियर में गुजरात के एयर फोर्स ऑफिसर ने की आत्महत्या, कान में लगे थे एयरपॉड्स

एयरफोर्स के एक फ्लाइंग ऑफिसर (Flying Officer Gwalior) ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा (flying officer suicide) ली. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने FSL टीम के साथ कमरे की तलाशी ली और शव की शिनाख्त की. पुलिस को मृतक के कान में एयरपॉड्स लगे मिले. इससे संभावना जताई जा रही है कि, ऑफिसर ने किसी से बात करते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या की है. (Gwalior Air Force Officer Suicide)

Gwalior Air Force Officer Suicide
ग्वालियर एयरफोर्स ऑफिसर ने किया सुसाइड

By

Published : Jun 15, 2022, 6:19 PM IST

ग्वालियर। एयरफोर्स के फ्लाइंग ऑफिसर जयदेव (25 साल) ने अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी. मेस के कर्मचारियों ने एयरफोर्स अफसरों को खबर दी, अफसर मौके पर पहुंचे और गोले का मंदिर थाना पुलिस को भी बुलाया. पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद ऑफिसर जयदेव के शव को उतार कर पीएम के लिए रवाना किया. बताया गया जिस समय उसने फांसी लगाई थी वह यूनिफार्म में था. (Air Force Officer Commits Suicide) ऑफिसर की अभी शादी नहीं हुई थी. पुलिस को स्पॉट पर एक डायरी भी मिली है.

ग्वालियर एयरफोर्स ऑफिसर ने किया सुसाइड

ड्यूटी के दौरान की आत्महत्या: शहर के गोला का मंदिर इलाके के सूर्य मंदिर के पास स्थित एयरफोर्स के ऑफिसर हॉस्टल में मृतक रहता था. जयदेव एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर थे. इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करने के बाद एयरफोर्स में सिलेक्ट हुए थे. अभी प्रॉवीजनल पीरियड में थे और 2 साल की ट्रेनिंग के लिए गुजरात से यहां आए थे. बुधवार सुबह उनकी 7 बजे से ड्यूटी थी, लेकिन कुछ देर बाद साथियों ने देखा तो ऑफिसर अपने कमरे में फांसी पर लटका मिला. मामले की सूचना गोला का मंदिर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राजेश डंडोतिया सहित अन्य पुलिस अफसर और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.

MP IAF officer kills self: सरकारी क्वार्टर से बरामद हुआ इंडियन एयर फोर्स के जवान का शव, गांव का माहौल गमगीन

जयदेव सिंह गुजरात के रहने वाले थे, 2 साल पहले एयरफोर्स में भर्ती हुए थे. जनवरी महीने में ट्रेनिंग के लिए ग्वालियर आए थे. रोज की तरह सुबह 7 बजे जयदेव ड्यूटी के लिए नहीं पहुंचे तो कर्मचारियों ने कमरे में जाकर देखा तो फांसी के फंदे पर लटके थे. पुलिस को जयदेव के कमरे से एक डायरी मिली है, इसमें उन्होंने अपने पिता सहित अन्य परिजनों के लिए कुछ व्यक्तिगत बातें लिखी हैं. उनके फोन की डिटेल भी निकाली जा रही है इससे पता चलेगा कि, आखिरी बार उनकी किस से बात हुई थी. -राजेश दंडोतिया, एडिशनल एसपी ग्वालियर

FIR Against Soldier In Indore : Air Force में तैनात पति अपनी पत्नी पर करता है शक, दहेज की डिमांड भी की, पत्नी ने FIR करवाई

मृतक के कान में लगा था एयरपॉड: पुलिस ने किसी तरह के ऑफिशियल सुसाइड नोट मिलने से इनकार किया है. पुलिस ने गुजरात मे रहने वाले जयदेव के परिजन को खबर दे दी है. फ्लाइंग अफसर गुजरात के भावनगर जिले के रहने वाले थे. मृतक के कान में इयरफोन (AirPods) लगा हुआ था. इससे पुलिस को आशंका है कि, बातचीत के दौरान किसी से उनका विवाद हुआ होगा. इसके बाद ही उन्होंने फांसी लगाई है. जयदेव सिंह के परिवार के देर शाम तक ग्वालियर पहुंचने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details