ग्वालियर।अतिथि शिक्षकों ने ग्वालियर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. अतिथि शिक्षकों ने प्रदेश सरकार को एक बार फिर अपना वादा याद दिलाते हुए कहा कि उनकी मांगों को तत्काल पूरा किया जाए. अतिथि शिक्षकों की मांग है कि वह 12 से 15 साल से नौकरी कर रहे हैं. लेकिन उन्हें अभी तक नियमित नहीं किया गया है.
ग्वालियर के अतिथि शिक्षक संघ ने कहा कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हमारे मुद्दे पर ही कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर ही कमनलाथ सरकार समर्थन वापस लिया था. लेकिन बीजेपी सरकार में भी हमारी मांगे पूरी नहीं हो रही है. अतिथि शिक्षकों के साथ कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही वादाखिलाफी की है.