मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Sep 21, 2020, 4:40 PM IST

ETV Bharat / city

अतिथि शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना, बीजेपी-कांग्रेस पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

ग्वालियर में प्रदेश सरकार के खिलाफ अतिथि शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. शिक्षकों का आरोप हैं कि उनकी मांगों को सरकार नजर अंदाज कर रही है. जब तक मांगे पूरी नहीं होगी. तब तक अतिथि शिक्षकों ने हड़ताल पर रहने की बात कही है.

gwalior news
ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर।अतिथि शिक्षकों ने ग्वालियर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. अतिथि शिक्षकों ने प्रदेश सरकार को एक बार फिर अपना वादा याद दिलाते हुए कहा कि उनकी मांगों को तत्काल पूरा किया जाए. अतिथि शिक्षकों की मांग है कि वह 12 से 15 साल से नौकरी कर रहे हैं. लेकिन उन्हें अभी तक नियमित नहीं किया गया है.

अतिथि शिक्षकों ने शुरु किया अनिश्चितकालीन धरना

ग्वालियर के अतिथि शिक्षक संघ ने कहा कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हमारे मुद्दे पर ही कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर ही कमनलाथ सरकार समर्थन वापस लिया था. लेकिन बीजेपी सरकार में भी हमारी मांगे पूरी नहीं हो रही है. अतिथि शिक्षकों के साथ कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही वादाखिलाफी की है.

उपचुनाव में करेंगे बीजेपी का विरोध

ग्वालियर के फूलबाग मैदान में धरना प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई. तो वे सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हमसे से जो वादा किया था. उस पर उन्हें अटल रहना चाहिए. अगर बीजेपी सरकार ऐसा नहीं करती है तो उन्हें आने वाले उपचुनाव में अतिथि शिक्षकों का विरोध झेलना पड़ेगा और उनके सभी 28 प्रत्याशियों के खिलाफ अतिथि शिक्षक खुलकर विरोध करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details