मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

गोविंद सिंह का सिंधिया पर निशाना, केंद्र में मंत्री बनने के सपने छोड़े, पहले राज्यसभा ही पहुंच लें

ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनाने की मांग पर पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने निशाना साधा है. गोविंद सिंह ने कहा कि, सिंधिया का केंद्रीय मंत्री बनना तो दूर की बात है. पहले बीजेपी उन्हें राज्यसभा ही भेज दे, यही बड़ी बात होगी.

gwalior
डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री

By

Published : May 9, 2020, 12:33 PM IST

ग्वालियर। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. गोविंद सिंह ने कहा कि, बीजेपी सिंधिया को पहले राज्यसभा का चुनाव ही जिता दे, यही बड़ी बात होगी. केंद्रीय मंत्री बनाना तो दूर की बात है. उन्होंने कहा कि, जिन पूर्व विधायकों को कांग्रेस ने सबकुछ दिया, मंत्री बनाया उन्होंने ही अपनी पार्टी से गद्दारी की है. जनता आने वाले समय में उनकों सबक सिखा देगी.

डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री

गोविंद सिंह ने कहा कि, जिन पूर्व मंत्रियों ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है, उन्हें जनता सबक सिखाएगी. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी के साथ सौदेबाजी की है. गोविंद सिंह ने कहा कि, सिंधिया बीजेपी में चले तो गए हैं, बीजेपी उन्हें केंद्र में मंत्री बनाना तो दूर राज्यसभा ही भेज दे तो बड़ी बात होगी.

गोविंद सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि, कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले सिंधिया को जल्द ही अपनी जमीन नजर आने लगेगी. उनके समर्थक मंत्री केंद्र में उन्हें मंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. जबकि मंत्री प्रहलाद पटेल ने खुद पार्टी की परिपाटी बताते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की बात का खंडन किया है. अब सिंधिया को पता चलेगा कि, उन्हें बीजेपी में क्या फायदा मिलेगा.

नरोत्तम मिश्रा को खुली चुनौती

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए कार्यों की जांच कराने की बात नरोत्तम मिश्रा कह रहे हैं. भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं कि, वो भ्रष्टाचार के आरोपों को सिद्ध करके दिखाएं. सिर्फ अखबारों में बयानबाजी करके कुछ हासिल नहीं होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details