ग्वालियर। भारतीय स्टेट बैंक ने जीडीए की ग्रीन बेल्ट की जगह पर अतिक्रमण कर वहां एटीएम खोल रखा है. अतिक्रमण की वजह से में स्टेट बैंक को 13 करोड़ रुपये का जीडीए को भुगतान करना है, लेकिन भारतीय स्टेट बैंक ने अभी तक यह भुगतान नहीं किया है. ऐसे में जीडीए ने एसबीआई को नोटिस जारी किया है.
जीडीए ने एसबीआई को फिर भेजा नोटिस, ग्रीन बेल्ट की जगह पर अतिक्रमण का मामला - ग्वालियर
जीडीए ने एसबीआई को फिर भेजा नोटिस, ग्रीन बेल्ट की जगह पर अतिक्रमण का मामला,स्टेट बैंक को करने है 13 करोड़ रुपये के भुगतान
दरअसल, सिटी सेंटर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रीजनल ब्रांच के आसपास ग्रीन बेल्ट की जगह बैंक ने हड़प ली है. यहां उसकी पार्किंग और बागवानी भी है. इतना ही नहीं ग्रीन बेल्ट में उसने अपना एटीएम भी खोल रखा है. वहीं 3 महीने पहले ग्वालियर विकास प्राधिकरण ने एसबीआई को नोटिस देकर करीब 13 करोड़ का भुगतान मांगा था लेकिन अभी तक एसबीआई ने न तो भुगतान किया है और न ही अतिक्रमण हटाया है.
जीडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि एसबीआई ने जीडीए के अफसरों को आश्वस्त किया है कि वह अतिक्रमण की गई जमीन के एवज में भुगतान कर देंगे, क्योंकि उनका मुख्यालय दिल्ली और मुंबई में है इसलिए अनुमति लेने में थोड़ा समय लग रहा है.