ग्वालियर।रेलवे स्टेशन के बाहर परिसर क्षेत्र में रेलवे सुरक्षा बल और पड़ाव पुलिस थाने की संयुक्त कार्रवाई में एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से करीब 15 किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है. यह गांजा दंपत्ति किसे सप्लाई करने आए थे, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने जब्त गांजे की कीमत एक लाख 7 हजार रुपये के लगभग आंकी है. पिछले पांच दिन में स्टेशन से गांजे की दूसरी बड़ी खेप पकड़ी गई है.
दंपत्ति के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
दंपत्ति मुजफ्फरपुर के मनियारी कासिमपुर बिहार के रहने वाले हैं. यह लोग 9 पैकेट में गांजा लपेटकर ग्वालियर सप्लाई करने आए थे. खास बात यह है कि 3 दिन पहले भी ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के बाहर से पड़ाव पुलिस ने ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 किलो से ज्यादा गांजा पकड़ा था. मोहम्मद शौकत नामक यह व्यक्ति भी दादरी बिहार राज्य का रहने वाला था. पड़ाव थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.