मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

गांजा तस्करी करते हुए पकड़ाए दंपत्ति, दोनों इंटरस्टेट स्मगलर, 15 किलो गांजा बरामद,नारकोटिक्स एक्ट में प्रकरण दर्ज - गांजा तस्करी मामले में ग्वालियर पुलिस ने दंपत्ति को किया गिरफ्तार

ग्वालियर में बिहार से गांजा लेकर आए दंपत्ति काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 15 किलाे से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है. दंपत्ति के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. (ganja smuggling case Gwalior)

ganja smuggling case Gwalior
ग्वालियर में गांजा तस्करी

By

Published : Feb 11, 2022, 5:41 PM IST

ग्वालियर।रेलवे स्टेशन के बाहर परिसर क्षेत्र में रेलवे सुरक्षा बल और पड़ाव पुलिस थाने की संयुक्त कार्रवाई में एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से करीब 15 किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है. यह गांजा दंपत्ति किसे सप्लाई करने आए थे, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने जब्त गांजे की कीमत एक लाख 7 हजार रुपये के लगभग आंकी है. पिछले पांच दिन में स्टेशन से गांजे की दूसरी बड़ी खेप पकड़ी गई है.

ग्वालियर में गांजा तस्करी

दंपत्ति के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
दंपत्ति मुजफ्फरपुर के मनियारी कासिमपुर बिहार के रहने वाले हैं. यह लोग 9 पैकेट में गांजा लपेटकर ग्वालियर सप्लाई करने आए थे. खास बात यह है कि 3 दिन पहले भी ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के बाहर से पड़ाव पुलिस ने ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 किलो से ज्यादा गांजा पकड़ा था. मोहम्मद शौकत नामक यह व्यक्ति भी दादरी बिहार राज्य का रहने वाला था. पड़ाव थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

उज्जैन पुलिस ने दो गौ और शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, गायों के वध के लिए की जाती थी तस्करी

9 पैकेट गांजा किया गया है बरामद
बिहार से गांजे की तस्करी के तार लंबे अरसे से शहर से जुड़े हुए हैं. किसी को शक न हो इसलिए तस्कर अब महिलाओं को भी साथ में रखने लगे हैं. ताकि पुलिस उन पर सीधे तौर पर कोई शक न कर सके. महिला के पास स्थित बैग से 4 पैकेट और पुरुष के पास के बैग से 5 पैकेट गांजा मिला है. पुरुष का नाम सोनेलाल बताया गया है, जबकि महिला का नाम सावित्री है. इन्हें गिरफ्तार करने के लिए पड़ाव पुलिस ने आरपीएफ की मदद ली थी. 3 दिन पहले पकड़े गए मोहम्मद शौकत की गिरफ्तारी के बाद इस दंपति के गांजे के साथ ग्वालियर आकर उसे सप्लाई करने का क्लू मिला था. उसी आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और प्लेटफार्म से दंपत्ति को गिरफ्तार किया. (ganja smuggling case Gwalior) (Gwalior police registered case against couple)

ABOUT THE AUTHOR

...view details