ग्वालियर: लॉकडाउन के दौरान नौकरी गंवा चुके बेरोजगार युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है. ठगी करने वाले युवक ने व्यापार में मुनाफा दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक से लाखों रुपए ठग लिए, पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बेरोजगार युवक के साथ मुनाफा दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी - Millions cheated in the name of making profits
ग्वालियर में व्यापार में मुनाफा दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक से लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
धर्मेंद्र भगोरिया
दअरसल, तानसेन नगर में रहने वाले धर्मेंद्र भगोरिया की लॉकडाउन के दौरान नौकरी चली गई थी, जिसे लेकर वह काफी समय तक परेशान रहा. इसी दौरान उसकी मुलाकात सिटी सेंटर के सोमिल कॉपलेक्स में सीमेंट का कारोबार करने वाले रवि सिकरवार से हुई. रवि ने पीड़ित से सीमेंट और पुट्टी के कारोबार में पैसा लगाने पर बड़ा मुनाफा दिलाने का वादा किया. उसकी बातों में आकर पीड़ित धर्मेंद्र ने ढाई लाख रुपए लेकर उसे व्यापार में लगाने के लिए दे दिए.
कुछ दिन बीत जाने के बाद उस से उधारी के रूप में ढाई लाख रुपए और उधार ले लिए. जब उससे मुनाफे का पैसा व समान नहीं मिला तो उसने रवि से पैसे वापस मांगे, जिसके बाद रवि टालमटोल करने लगा और धमकी दी कि वह उसे पैसे वापस नहीं देगा. अपने साथ धोखाधड़ी होने पर युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत की वहीं उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.