ग्वालियर।72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया था और निकाली भी, लेकिन इस दौरान जगह-जगह हिंसा हुई थी. वहीं, आंदोलनकारी किसान लाल किले तक पहुंच गए थे और उन्होंने दिल्ली के लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया था. इस घटना के बाद सियासत भी तेज हो गई है. कृषि कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन को लेकर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है.
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने मोदी सरकार पर हिटलर के पद चिन्हों पर चलने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार देश में जनतांत्रिक व्यवस्थाओं को खत्म करने पर आमदा है, जो भी उनसे अलग सहमति रखता है उसके विरुद्ध राजद्रोह जैसी धाराओं में मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल में डालने की साजिश रची जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मिलकर देश को पूंजीपतियों के हवाले करना चाहते हैं. उसकी पानी की मात्र एक नई कृषि कानून है लेकिन मध्य प्रदेश और देश का किसान उनकी इच्छा को पूरा नहीं होने देगा. हम जब तक लड़ेंगे तब तक मोदी सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती हैं.