मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सिंधिया समर्थक 22 पूर्व विधायक मंत्री बन भी जाएं तो भी दोबारा विधानसभा नहीं पहुंच सकतेः पूर्व मंत्री

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है, लाखन सिंह का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही बीजेपी में विस्फोट होगा और वो विस्फोट ही तय करेगा कि मध्यप्रदेश की अगली सरकार किसकी होगी. बीजेपी सभी पूर्व बागी विधायकों को मंत्री बना दे, फिर भी वो विधानसभा नहीं पहुंच सकते.

Former minister Lakhan Singh
पूर्व मंत्री लाखन सिंह का दावा

By

Published : May 28, 2020, 4:13 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है, जिस पर कांग्रेस लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साध रही है. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे लाखन सिंह ने भी मंत्रिमंडल विस्तार पर तंज कसा है, पूर्व मंत्री का कहना है कि जब से बीजेपी की सरकार मध्यप्रदेश में बनी है, तब से सुन रहा हूं कि मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, लेकिन अभी तक नहीं हुआ. लाखन सिंह ने दावा किया है कि सिंधिया समर्थक 22 पूर्व विधायकों को भी मंत्री बना दें तो भी ये लोग दोबारा विधानसभा नहीं पहुंच पाएंगे.

पूर्व मंत्री लाखन सिंह का दावा

लाखन सिंह का कहना है कि मध्यप्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं, जिसमें जनता इन्हें सबक सिखाने का मन बना चुकी है. सिंधिया समर्थकों को मंत्रिमंडल में अधिक जगह दिए जाने के सवाल पर लाखन सिंह ने कहा मंत्रिमंडल के बनते ही बीजेपी में विस्फोट होगा और वह विस्फोट ही तय करेगा कि मध्यप्रदेश की अगली सरकार किसकी होगी.

वहीं लाखन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा कि जो कल तक कांग्रेस में विस्फोट करते थे, वो अब बीजेपी में हैं. इसलिए बीजेपी में विस्फोट होना तय है. मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हैं, मुख्यमंत्री सहित कई बड़े नेता लगातार बीजेपी कार्यालय पहुंच रहे हैं और मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत से चर्चा चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details