ग्वालियर। मध्यप्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है, जिस पर कांग्रेस लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साध रही है. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे लाखन सिंह ने भी मंत्रिमंडल विस्तार पर तंज कसा है, पूर्व मंत्री का कहना है कि जब से बीजेपी की सरकार मध्यप्रदेश में बनी है, तब से सुन रहा हूं कि मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, लेकिन अभी तक नहीं हुआ. लाखन सिंह ने दावा किया है कि सिंधिया समर्थक 22 पूर्व विधायकों को भी मंत्री बना दें तो भी ये लोग दोबारा विधानसभा नहीं पहुंच पाएंगे.
सिंधिया समर्थक 22 पूर्व विधायक मंत्री बन भी जाएं तो भी दोबारा विधानसभा नहीं पहुंच सकतेः पूर्व मंत्री
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है, लाखन सिंह का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही बीजेपी में विस्फोट होगा और वो विस्फोट ही तय करेगा कि मध्यप्रदेश की अगली सरकार किसकी होगी. बीजेपी सभी पूर्व बागी विधायकों को मंत्री बना दे, फिर भी वो विधानसभा नहीं पहुंच सकते.
लाखन सिंह का कहना है कि मध्यप्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं, जिसमें जनता इन्हें सबक सिखाने का मन बना चुकी है. सिंधिया समर्थकों को मंत्रिमंडल में अधिक जगह दिए जाने के सवाल पर लाखन सिंह ने कहा मंत्रिमंडल के बनते ही बीजेपी में विस्फोट होगा और वह विस्फोट ही तय करेगा कि मध्यप्रदेश की अगली सरकार किसकी होगी.
वहीं लाखन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा कि जो कल तक कांग्रेस में विस्फोट करते थे, वो अब बीजेपी में हैं. इसलिए बीजेपी में विस्फोट होना तय है. मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हैं, मुख्यमंत्री सहित कई बड़े नेता लगातार बीजेपी कार्यालय पहुंच रहे हैं और मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत से चर्चा चल रही है.