ग्वालियर।एक तरफ माफियाओं के खिलाफ सरकार सख्त है, तो दूसरी तरफ मिलावट खोरों पर भी प्रशासन लगतार कार्रवाई कर रहा है. सोमवार सुबह ही ग्वालियर खाद्य विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही एक मसाला मिल पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई में टीम को हल्दी, मिर्ची, धनिया, गरम मसाले में मिलाए जाने वाला रंग भारी मात्रा मिला.
गैर लाइसेंसी फ्लोर मिल पर कार्रवाई, 50 किलो मिलावटी मसाले और रंग बरामद - Gwalior Food Department
माधौगंज क्षेत्र इलाके में स्थित प्रताप फ्लोर के बिना लाइसेंस संचालन होने पर प्रशासन ने कार्रवाई की और मिल से मिलावटी मसाले और रंग जब्त किया.
गैर लाइसेंसी फ्लोर मिल पर कार्रवाई
फ्लोर मिल में आटा, बेसन, चावल के पैकेट पैकिंग कर विक्रय भी किया जा रहा था. खाद विभाग की टीम ने 50 किलो मसाले व रंग जप्त किए हैं. फिलहाल अधिकारियों जब्त सामग्री जांच के लिए भेज कर मिल को सील कर दिया है.
कार्रवाई ग्वालियर के माधौगंज क्षेत्र इलाके के चितेरा ओली में प्रताप फ्लोर मिल पर की गई. बता दें कि इस फर्म के प्रोपराइटर किशोर कुमार दुसेजा यह फ्लोर मिल बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था.