मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर: जीवाजी विश्वविद्यालय के सर्वर रूम में लगी आग, नुकसान का किया जा रहा आकलन - ग्वालियर

शहर के जीवाजी विश्वविद्यालय के सर्वर रूम में अचानक आग भड़क गई जिससे वहां रखे कंप्यूटर और एसी सहित कई उपकरण जल गए.

आग के बाद नुकसान का आंकलन करते लोग

By

Published : Mar 26, 2019, 6:15 PM IST

ग्वालियर। शहर के जीवाजी विश्वविद्यालय के सर्वर रूम में अचानक आग भड़क गई जिससे वहां रखे कंप्यूटर और एसी सहित कई उपकरण जल गए. रूम में रखे दस्तावेजों में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.विश्वविद्यालय खुलते ही सुबह लगभग 11 बजे कुलपति कार्यालय के नजदीक स्थित सर्वर रूम में तेजी से धुआं निकलने लगा. यह धुंआ स्प्लिट एसी से शुरू होकर पूरे कमरे में भर गया।. आनन-फानन में सुरक्षा गार्डों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

आग के बाद नुकसान का आंकलन करते लोग

फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की तैयारी शुरू कर दी लेकिन सर्वर रूम में सभी सामान इलेक्ट्रॉनिक होने के कारण पानी की फायरिंग नहीं की गई क्योंकि इससे विश्वविद्यालय का पूरा छात्रों से संबंधित डाटा और दूसरे रिकॉर्ड के दस्तावेज खत्म हो जाने का खतरा था, इसलिए अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया गया.


सर्वर रूम में विश्वविद्यालय परिसर में लगे करीब डेढ़ सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा और ऑनलाइन का काम किया जाता है. छात्रों से जुड़े डाटा और दस्तावेज यहां रखे कंप्यूटरों में दर्ज है. कई कंप्यूटर और मॉनिटर आग की भेंट चढ़ गए वहीं दस्तावेजों को दोपहर तक कर्मचारी निकालते देखे गए. खास बात यह है कि जिन अग्निशमन यंत्रों से आग को काबू किया गया उनमें से ज्यादातर की एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी अब विश्वविद्यालय का कहना है कि आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और अग्निशमन यंत्रों को दोबारा भरवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details