ग्वालियर।गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार ग्वालियर के एसएएफ ग्राउंड फायर फाइटिंग मशीन का लोकार्पण हुआ और उसे मशीन के जरिए 170 फीट की उंचाई पर तिरंगा फहराया गया, जिसके बाद इसे नगर निगम को सौंप दिया गया.
गणतंत्र दिवस पर फायर फाइटिंग मशीन का हुआ लोकार्पण, 170 फीट की ऊंचाई पर फहराया गया तिरंगा - gwalior
गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार ग्वालियर के एसएएफ ग्राउंड फायर फाइटिंग मशीन का लोकार्पण हुआ और उस मशीन के जरिए 170 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया गया, जिसने सब का मन मोह लिया.
हाल ही में नगर निगम के लिए खरीदी गई यह मशीन बहुमंजिला इमारतों में भी लगी आग पर जल्द काबू पाने में कारगर है. यह मशीन लीवर के जरिए जमीन से हवा में उठ जाती है और विशेष प्रकार की लिफ्ट के जरिए मशीन 17 मंजिल यानी एक सौ इक्यावन फीट पर पर लगी आग को भी बुझाने में भी सक्षम है. इस ट्रॉली लगी मशीन से लोगों का रेस्क्यू भी किया जा सकता है.
इस मशीन का प्रदर्शन एसएएफ ग्राउंड में किया गया, जिसके बाद कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इसे नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन को सौंपा. तोमर ने इसे सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि आगजनी की घटनाओं को रोकने में इस मशीन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.