ग्वालियर।शहर मेंकार के वर्कशॉप में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही फॉयर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरु किया है, लेकिन जब तक दमकल की टीम आग पर काबू पाती लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है.
शॉट शर्किट से कार वर्कशॉप में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर में कार वर्कशॉप में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया. बताया जा रहा है कि आग शॉट शर्किट होन की वजह से लगी थी.
आग लगने की घटना ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में स्थित हुंडई कार के मैकेनिकल वर्कशॉप की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी लगते ही फॉयर बिग्रेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया. भीषण आग होने की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को उसे काबू करने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. आग लगने की घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. हालांकि वर्कशॉप में रखा समान और कई गाड़ियां जल गई है. रात में अचानक आगजनी की घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया था.