मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नाथूराम गोडसे की पूजा करने वालों के खिलाफ FIR, एडीजी ने कहा होगी सख्त कार्रवाई - ग्वालियर एडीजे राजाबाबू

ग्वालियर में नाथूराम गोडसे की पूजा किए जाने पर पुलिस ने हिंदू महासभा के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. ग्वालियर एडीजी ने बताया ने मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ग्वालियर एडीजी राजाबाबू

By

Published : Nov 16, 2019, 5:21 PM IST

ग्वालियर।हिंदू महासभा द्वारा नाथूराम गोडसे की पूजा किए जाने के मामले में पुलिस ने हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. ग्वालियर जोन के एडीजे ने बताया कि इन कार्यकर्ताओं के खिलाफ जांच की जाएगी. जांच के बाद जो भी मामला सामने आएगा. उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ग्वालियर एडीजी राजाबाबू

एडीजे राजबाबू ने बताया कि हमने हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ की गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है. हिंदू महासभा के लोगों ने कुछ पर्चे बाटे थे. जो आपत्तीजनक थे. जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. उसी शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है.

एडीजे ने कहा कि इस तरह के कामों से माहौल बिगड़ने का खतरा रहता है. इसलिए पूरे मामले की बारिकी से जांच की जाएगी. हमारे पास पूजा के समय की फोटो और वीडियो उसी के आधार पर जांच की जाएगी. इसमें जो भी लिप्त होगे उनके खिलाफ कार्रवाई कर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details