मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सड़क पर शव रख चक्का जाम करने वालों के खिलाफ FIR - Sirol police station area Gwalior

ग्वालियर में युवक के शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम करने के मामले में पुलिस ने मृतक युवक के परिजन और 50 से 60 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

FIR against person who jammed road in Gwalior
चक्का जाम करने वालों के खिलाफ FIR

By

Published : Feb 24, 2021, 3:26 AM IST

ग्वालियर।शताब्दीपुरम में पिछले दिनों सड़क पर शव को रखकर चक्का जाम करने के मामले में पुलिस कार्रवाई के मूड में आ गई है. चक्का जाम करने वाले मृतक के वाले परिजन और अन्य 50 से 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

चक्का जाम करने वालों के खिलाफ FIR

बीते दिनों शताब्दीपुरम निवासी मुकुल पटवा का सिरोल थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर से कुचलने से मौत हो गई थी. परिजनों ने रेत माफिया के द्वारा मारे जाने का आरोप लगाया था. वही पुलिस ने आरोपी और उसके टैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया था.

पुलिस कार्रवाई के बाद भी परिजनों ने गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में चक्का जाम किया था, जिस वजह कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता कैलाश पटवा, अजय शर्मा, नीरज, अमन चौहान सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details