मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अब फरियादी को नहीं काटने पड़ेंगे थाने के चक्कर, "FIR आपके द्वार" योजना की हुई शुरुआत - FIR आपके द्वार

गृह मंत्री के निर्देश पर ग्वालियर में भी आईजी राजा बाबू ने "FIR आपके द्वार" योजना का शुभारंभ किया. पायलट प्रोजेक्ट के तहत थाना विश्वविद्यालय और थाना घाटीगांव का इस योजना के लिए चयन किया गया.

FIR Aapke Dwar Yojana started in gwalior
FIR आपके द्वार योजना

By

Published : May 11, 2020, 3:30 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में अब किसी भी फरियादी को एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री और मध्य प्रदेश के डीजीपी ने 'एफआईआर आपके द्वार योजना' का शुभारंभ किया है, जिसके तहत पुलिस खुद आपके पास एफआईआर लिखने पहुंचेगी. वहीं गृह मंत्री के निर्देश पर ग्वालियर में भी आईजी राजा बाबू ने इस योजना का शुभारंभ किया. पायलट प्रोजेक्ट के तहत थाना विश्वविद्यालय और थाना घाटीगांव का इस योजना के लिए चयन किया गया. यह योजना जिले की दो थानों में संचालित होगी.

FIR आपके द्वार योजना

इसमें डायल हंड्रेड के साथ एएसआई स्तर के अधिकारी को तैनात किया गया है, डायल हंड्रेड में एफआईआर आपके द्वार तहत ग्रेडेड, प्रिंटर, नेट कनेक्शन सहित तमाम साधन सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. FIR आपके द्वार की टीम लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचेगी. वहां मौके पर ही FIR आपके द्वार टीम द्वारा फरियादी की एफआईआर दर्ज की जाएगी.

भोपाल में योजना शुभारंभ के मौके पर नरोत्तम मिश्रा ने पुलिसकर्मियों की भी जमकर तारीफ की. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा की है. वहीं ग्वालियर आईजी राजा बाबू सिंह के मुताबिक लॉकडाउन के दौर में पीपल फ्रेंडली पुलिसिंग की दिशा में बड़ा कदम है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत 31 अगस्त तक FIR आपके द्वार योजना चलाई जाएगी. इस दौरान इसकी सफलता और खामियों के आधार पर अन्य जिलों में भी FIR आपके द्वार योजना शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details