ग्वालियर। भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक से आतंकवादी और उसको पनाह देने वाला पाकिस्तान दहल गया है. खास बात यह है कि जिन मिराज विमानों ने यह एयर स्ट्राइक की है उनमें ग्वालियर के मिराज शामिल हैं.
ग्वालियर से लड़ाकू विमान मिराज ने भरी थी उड़ान, आतंकियों के 12 लॉचिंग पैड किए ध्वस्त, 3 सौ आतंकी ढेर - ग्वालियर
भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक से आतंकवादी और उसको पनाह देने वाला पाकिस्तान दहल गया है.
ग्वालियर एयरबेस
भारतीय वायु सेना के इस हवाई हमले में आतंकवादियों के कुल 12 लॉचिंग पैड पूरी तरह तबाह हो गए, जबकि मिली जानकारी के मुताबिक तीन सौ से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है. ग्वालियर के महाराजपुरा में मिराज का सबसे बड़ा एयर बेस है.
हालांकि सरकार की ओर से अभी अधिकृत बयान नहीं आया है लेकिन संभावना है कि एयर स्ट्राइक में ग्वालियर के मिराज विमानों को ही शामिल किया गया था.मिराज के कारण ग्वालियर एयरबेस संवेदनशील माना जाता है.