ग्वालियर।ग्वालियर के निकाय चुनाव में बीजेपी में अंतर कलह खुलकर सामने आ गई है. शनिवार को ब्यूटी के संकल्प पत्र के विमोचन के मंच पर जगह नहीं मिलने की वजह से पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा (Anoop Mishra) नाराज हो गए थे. अब वे ब्राह्मण समाज के साथ मिलकर बीजेपी के विरोध में उतर आए हैं. मामला तूल पकड़ते देख उनको मनाने के लिए खुद बीजेपी महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा घर पहुंची, और फूट-फूट कर रोने लगी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंच पर जगह न देने का आरोप संभागीय मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति पर लगाया जा रहा है.
पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा को नहीं मिली मंच पर जगह:वीडियो में बीजेपी महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा (Mayor candidate Suman Sharma), पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा से बात कर रही थी, इस दौरान संभागीय मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति से अभद्र भाषा का उपयोग भी किया था. बीजेपी महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा ने कहा था कि ये गलती जवाहर प्रजापति ने की है, और वह आपसे माफी मांग रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी महापौर प्रत्याशी ने संभागीय मीडिया प्रभारी और जवाहर प्रजापति के लिए मूर्ख जैसे अभद्र शब्दों का उपयोग करती दिखाई दी. (Video of BJP mayor candidate viral)
बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा पर ओबीसी समाज का वार:वीडियो वायरल होने के बाद अब ओबीसी महासभा भी बीजेपी के विरोध में उतर आई है. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पिछड़े समाज के नेता जवाहर प्रजापति को गाली गलौज देकर बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा अपमान कर रही हैं. इनकी मानसिकता दलित और पिछड़ा वर्गों को गुलाम बनाने की है और इस चुनाव में इनको सबक सिखाएंगे.
Infight in Gwalior BJP: मंच पर जगह नहीं मिलने से नाराज हुए पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
अनूप मिश्रा को मनाने में जुटे बीजेपी के नेता: मंच संचालक ने अनूप मिश्रा का नाम तो लिया, लेकिन कुर्सियां पहले से ही भरी होने के कारण वे मंच पर नहीं गए और मंच के सामने पड़े सोफे पर पत्रकारों और अन्य नेताओं के साथ बैठ गए (Anup Mishra annoyed not getting place on stage). कुछ देर तो अनूप मिश्रा वहां बैठे रहे, लेकिन फिर अपने इस अपमान के चलते वहां से निकल आये. अनूप मिश्रा के अपमान से उनके समर्थकों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी भरे पोस्ट लिखकर डाल दिए. अनूप मिश्रा समर्थकों ने जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी के खिलाफ भी आक्रोश जताया. ब्राह्मण समाज द्वारा बहिष्कार की चेतावनी से भाजपा में हड़कंप मच गया. खबर है कि महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप मिश्रा को मनाने की कोशिश में लग गए हैं. (Gwalior Brahmin society boycott election)