मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मृतक के परिजनों और जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टरों के बीच मारपीट, वाहनों में तोड़फोड़

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती हुए एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद डॉक्टरों ने भी मृतक के परिजनों के वाहनों में तोड़फोड़ की है. पढ़िए पूरी खबर..

Fight between patient family and doctors in Jairogya Hospital
परिजन और डॉक्टरों के बीच मारपीट

By

Published : Sep 30, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 8:47 PM IST

ग्वालियर। बामौर सड़क मार्ग पर दुर्घटना में घायल शख्स की जयारोग्य अस्पताल में मौत के बाद डॉक्टरों और परिजनों में मारपीट हो गई. बताया जा रहा है पहले मरीज के परिजनों ने ट्रॉमा सेंटर में तैनात डॉक्टर की पिटाई की. बाद में डॉक्टरों ने परिजनों के वाहनों में तोड़फोड़ की और उन्हें पलटा दिया. इस मामले में एक डक्टर घायल हो गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

परिजन और डॉक्टरों के बीच मारपीट

बुधवार सुबह बामौर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पप्पू गुर्जर नामक शख्स को उपचार के लिए जयारोग्य अस्पताल समूह के ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टर ने पप्पू की नब्ज पकड़ते ही उसे मृत घोषित कर दिया. पप्पू की मौत के बाद परिजनों की डॉक्टरों से काहा-सुनी हो गई. इस दौरान एक परिजन ने डॉक्टर पर हमला कर दिया, जिसमें एक डॉक्टर गंभीर रूप घायल हो गया.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर जा पहुंची और मामले को शांत कर बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है. वहीं सभी डॉक्टर अपने काम पर लौट गए हैं. पुलिस का कहना है कि जो जांच में जो भी तत्थ सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 30, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details