ग्वालियर। जिला न्यायालय में तैनात एक महिला कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई है. जिसके बाद उसके पिता ने युवती के परिचित युवक के खिलाफ दुष्कर्म और अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल युवती का कुछ पता नहीं चला है लेकिन उसके द्वारा छोड़े गए लेटर में परिचित सुरेंद्र यादव द्वारा ब्लैकमेलिंग की बात कही गई है.
संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई ग्वालियर कोर्ट में तैनात महिला कर्मचारी, परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत
ग्वालियर कोर्ट में पदस्थ एक महिला कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई है. जिसके बाद महिला के परिजनों ने एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें युवती का अपहरण किए जाने की बात कही गई है.
मुरैना की रहने वाली युवती ग्वालियर कोर्ट में तैनात है वह रोजाना अप डाउन कर ड्यूटी पर आती थी. लेकिन बीते दिन युवती जब काफी देर तक कार्यालय से बाहर नहीं आई तब उसके भाई ने खोजबीन शुरू की. अंदर जाने पर टेबल पर उसका बैग रखा मिला जिसमें पत्र था. इस पत्र में युवती ने सुरेंद्र यादव नाम के युवक द्वारा ब्लैक मेलिंग करने और शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद परिवार का कहना है कि सुरेंद्र ने ही युवती को अगवा किया है.
आरोपी युवक मुरैना का ही रहने वाला है और युवती का परिचित है. उसने युवती के कुछ अश्लील फोटो और वीडियो अपने कब्जे में ले रखे हैं जिसके जरिए युवती को लंबे अरसे से सुरेंद्र ब्लैकमेल कर रहा है. इंदरगंज पुलिस ने सुरेंद्र यादव के खिलाफ अपहरण दुष्कर्म और धमकाने का मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश में कुछ पार्टियां मुरैना भेजी गई है. हालांकि अभी तक वह हाथ नहीं आया है घरवालों की आशंका है कि सुरेंद्र के कब्जे में ही उनकी बेटी कैद है.