ग्वालियर। इस समय पूरे देश में कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है. यही वजह है कि, संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग इस वक्त सबसे जरुरी है. कोविड-19 के शुरुआती दिनों में जहां बाजारों में सैनिटाइजर की कमी देखने को मिली थी. लेकिन अब पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर मिल रहा है. लिहाजा अब नकली सैनिटाइजर भी धड़ल्ले से मार्केट में बेचा जा रहा है. जो लोगों के लिए काफी हानिकारक है. फिलहाल ऐसी किसी टीम का गठन नहीं हुआ है, जो नकली और असली सैनिटाइजर की पहचान कर सके.
अधिकारी ने कहा- कराई जाएगी जांच
कोरोना संक्रमण से पहले बहुत कम कंपनियां सैनिटाइजर बनाती थी, लेकिन अब कोविड के बाद से तेजी से सैनिटाइजर का निर्माण किया जा रहा है. लिहाजा नकली सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनियां बजारों में उतर चुकी हैं. इस कारण असली और नकली सैनिटाइजर की पहचान ही नहीं हो पा रही है. ग्वालियर में सैनिटाइजर अब पर्याप्त मात्रा में मिल रहा है. लेकिन यहां किसी को यह पता नहीं है कि, वो असली सैनिटाइजर खरीद रहा है या नकली. जब इस मामले को ईटीवी भारत ने ग्वालियर जिला प्रशासन के सामने उठाया, तो कोविड-19 नोडल प्रभारी किशोर कन्याल ने इस मामले में जांच कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि, ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी निगरानी कर रहे हैं. अगर ऐसी कोई शिकायत आती है, तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.