ग्वालियर।त्यौहार का सीजन आते ही ग्वालियर-चंबल अंचल में नकली मावा-पनीर और घी का कारोबार करने वाले सक्रिय हो जाते हैं. इस बार भी अभी से मिलावटी का यह धंधा परवान चढ़ता नजर आ रहा है जहां मिलवटी खाद्य पदार्थ पकड़े जा रहे हैं. जिला प्रशासन और क्राइम ब्रांच ने भी इसे रोकने के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में ग्वालियर से इंदौर भेजा जा रहा नकली मावा बड़ी मात्रा में ग्वालियर शहर के बस स्टैंड से पकड़ा गया है. शक है कि ये मिलावटी हैं लिहाजा इन्हे टेस्टिंग के लिए लैब में भेजा गया है.
मिलावटखोरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
स्टैंड से बरामद नकली मावा की खेप साढ़े 30 क्विंटल की बताई जा रही है. जिसकी कीमत लगभग साढ़े सात लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को मुखबिर से सूचना मिली थी की झांसी रोड बस स्टैंड के पास एक बस खड़ी है, जिससे बड़ी मात्रा में नकली मावा इंदौर भेजा जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई की.