मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

प्रियदर्शिनी से बेहतर उम्मीदवार हैं अशोक सिंह, कांग्रेस विधायक केपी सिंह का बयान - GWALIOR

कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी सामने आई है. जहां एक ओर कांग्रेस कार्यकर्ता ग्वालियर लोकसभा सीट से प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं केपी सिंह ने अशोक सिंह को इस सीट से सबसे बेहतर उम्मीदवार बताया है.

कांग्रेस विधायक केपी सिंह

By

Published : Mar 27, 2019, 3:28 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन सीट पर उम्मीदवारी को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. पिछोर से कांग्रेस विधायक केपी सिंह ने कहा है कि प्रियदर्शिनी से बेहतर उम्मीदवार अशोक सिंह होंगे.

कांग्रेस विधायक केपी सिंह ने कहा कि अशोक सिंह लोकसभा चुनाव 2014 में मोदी लहर के बावजूद बहुत कम वोटों से हारे थे. अगर उन्हें टिकट नहीं दिया जाता है, तो ये उनके साथ अन्याय होगा.

कांग्रेस विधायक केपी सिंह

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी की दावेदारी पर केपी सिंह ने कहा कि आलाकमान तय करेगा कि टिकट किसे देना है, लेकिन उनके हिसाब से अशोक सिंह बेहतर उम्मीदवार होंगे. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही ग्वालियर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक प्रस्ताव पास किया था, जिसमें प्रियदर्शिनी सिंधिया को उम्मीदवार बनाने की मांग की गई थी.

जिस तरह से केपी सिंह का बयान सामने आया है, उससे कांग्रेस की गुटबाज़ी खुलकर सामने आ गई है, क्योंकि केपी सिंह को दिग्विजय गुट का माना जाता है. यही वजह है कि 6 बार के विधायक होने के बावजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण उन्हें कमलनाथ मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था, जिसे लेकर वो नाराजगी भी जता चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details