ग्वालियर।ग्वालियर में डेंगू का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. यही वजह है कि अब पूरे मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज ग्वालियर जिले में है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि डेंगू वाले इलाकों में फॉगिंग की जा रही है, लेकिन इसकी जमीन हकीकत कुछ और ही है. जिसके बाद ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर को खुद ही फॉगिंग करने के लिए मैदान में उतरना पड़ा. इसको लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ईटीवी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अन्य मुद्दों को लेकर भी अपनी बात बेबाकी से रखी.
सवाल : जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा, फॉगिंग नहीं हो रही
जबाब :डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा, 'मैंने सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि डेंगू को लेकर जो आवश्यक दवाई हैं, उनमें किसी भी प्रकार की कोई कमी ना हो. इसके साथ ही मरीजों के लिए कोई परेशानी ना हो. मैंने सभी अपने मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दे दिए हैं कि वह हर वॉर्ड में जाकर डेंगू की स्थिति को देखें'.
सवाल : बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर हैं, कैसे मनाएंगे आप
जबाब :हड़ताल पर गए कर्मचारियों को लेकर उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मेरी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत हो गई है. सात ही हड़ताल पर गए कर्मचारियों से भी बातचीत जारी है. जो भी समस्याएं हैं, उसका निराकरण जरूर किया जाएगा. गौरतलब है कि आज पूरे मध्यप्रदेश में बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो काम बंद कर देंगे.