मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बिना मॉस्क के स्कूटी दौड़ा रहा था पूर्व मंत्री का बेटा, पुलिस ने रोका तो दी धमकी, कहा- सबको देख लूंगा - पूर्व मंत्री के बेटे ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन

ग्वालियर में पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बेटे लॉकडाउन का उल्लंघन कर पुलिस ने उलझने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पूर्व मंत्री का बेटा बिना मास्क लगाए लोगों को धमकी देता नजर आ रहा है.

gwalior news
पूर्व मंत्री के बेटे ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन

By

Published : Apr 30, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 9:05 PM IST

ग्वालियर। पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बेटे का पुलिसकर्मियों के साथ दबंगई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूर्व मंत्री का बेटा रिपुदमन सिंह लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क लगाए स्कूटी से सड़क पर घूम रहा था. जब पुलिस ने उसे रोका तो पुलिस के साथ बदसलूकी कर धमकी देना शुरु कर दिया.

एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी...

पुलिस ने पूर्व मंत्री के बेटे से मास्क लगाने की बात कही तो उसने पुलिस को धमकी दे डाली और फोन लगाकर आरक्षकों को बंगले पर बुलाने की बात कही. उसके बाद पुलिसकर्मियों को पता लगा कि ये पूर्व मंत्री का बेटा है. घटना ग्वालियर शहर के पड़ाव क्षेत्र की बताई जा रही है. पूर्व मंत्री के साहबजादे के जब पुलिसकर्मियो को धमकाने का एक सिपाही ने वीडियो बनाया तो उससे कहा-फोटो खीच रहा है तेरी फोटो खीच दूंगा.

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया और उसे मास्क लगाने के लिए बोला. लेकिन वो अपने पिता के पद के सामने कोरोना महामारी की सुरक्षा को जरूरी नहीं समझा. पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस दौरान पुलिस लगातार पूर्व मंत्री के बेटे को समझाती रही. लेकिन वो पुलिस से अकड़ता रहा और बाद में चला गया.

Last Updated : Apr 30, 2020, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details