ग्वालियर। पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बेटे का पुलिसकर्मियों के साथ दबंगई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूर्व मंत्री का बेटा रिपुदमन सिंह लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क लगाए स्कूटी से सड़क पर घूम रहा था. जब पुलिस ने उसे रोका तो पुलिस के साथ बदसलूकी कर धमकी देना शुरु कर दिया.
बिना मॉस्क के स्कूटी दौड़ा रहा था पूर्व मंत्री का बेटा, पुलिस ने रोका तो दी धमकी, कहा- सबको देख लूंगा - पूर्व मंत्री के बेटे ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन
ग्वालियर में पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बेटे लॉकडाउन का उल्लंघन कर पुलिस ने उलझने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पूर्व मंत्री का बेटा बिना मास्क लगाए लोगों को धमकी देता नजर आ रहा है.
पुलिस ने पूर्व मंत्री के बेटे से मास्क लगाने की बात कही तो उसने पुलिस को धमकी दे डाली और फोन लगाकर आरक्षकों को बंगले पर बुलाने की बात कही. उसके बाद पुलिसकर्मियों को पता लगा कि ये पूर्व मंत्री का बेटा है. घटना ग्वालियर शहर के पड़ाव क्षेत्र की बताई जा रही है. पूर्व मंत्री के साहबजादे के जब पुलिसकर्मियो को धमकाने का एक सिपाही ने वीडियो बनाया तो उससे कहा-फोटो खीच रहा है तेरी फोटो खीच दूंगा.
चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया और उसे मास्क लगाने के लिए बोला. लेकिन वो अपने पिता के पद के सामने कोरोना महामारी की सुरक्षा को जरूरी नहीं समझा. पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस दौरान पुलिस लगातार पूर्व मंत्री के बेटे को समझाती रही. लेकिन वो पुलिस से अकड़ता रहा और बाद में चला गया.