मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सिंधिया पर सेक्रेड वॉरः उड्डयन मंत्री की सद्बुद्धि के लिए हर मंगलवार हवन कराएगी कांग्रेस, सीएम शिवराज को भी नहीं बख्शा - शिवराज सरकार की सद्बुद्धि

कांग्रेस लगातार बीजेपी के विरोध में प्रदर्शन करते रहती है, और आए दिन किसी न किसी बात को लेकर सरकार को घेरती है. अब प्रदेश में बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस पार्टी हर मंगलवार अब सिंधिया और शिवराज सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ कराएगी. इसको लेकर बीजेपी के मंत्री ने भी पलटवार किया है.

Congress conduct yagya for wisdom of shivraj government
शिवराज सरकार की सूझबूझ के लिए कांग्रेस कराएगी यज्ञ

By

Published : Apr 23, 2022, 10:59 AM IST

ग्वालियर।अगले साल मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां लगातार सक्रिय नजर आ रही हैं. यही वजह है कि कांग्रेस लगातार सरकार को किसी न किसी मुद्दे पर घेरने में लगी है. इसी कड़ी में ग्वालियर अंचल में कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने के लिए कांग्रेस ने एक नया प्लान तैयार कर लिया है.

एमपी में कांग्रेस का यज्ञ

बीजेपी की सद्बुद्धि के लिए हवन:कांग्रेस पार्टी हर मंगलवार अब सिंधिया और शिवराज सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ कराएगी. कांग्रेस महासचिव सतीश शर्मा का कहना है कि जिस तरीके से देश और प्रदेश में महंगाई की वजह से आम लोगों की कमर टूट रही है, इसकी वजह से लोगों को अपना परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में कांग्रेस अब इस महंगाई के विरोध में प्रदर्शन के साथ-साथ इनकी सद्बुद्धि के लिए यज्ञ करने जा रही है. (Congress conduct yagya for wisdom of shivraj government)

ओलंपियन सीता का दर्दः 2011 में देश को कांस्य पदक दिलाने वाली रीवा की बेटी रेहड़ी लगाने को मजबूर, पढ़ें यह रिपोर्ट

बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार: सतीश शर्मा ने बताया कि हर मंगलवार को शिवराज सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन किया जाएगा. जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के सहित वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सिंधिया के सद्बुद्धि के लिए हवन कर रही है, तो उन्हें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लिए भी हवन करना चाहिए. ताकि यह कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार के चंगुल से निकलकर बाहर आए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ सरकार थी, तब तेजी से महंगाई बढ़ रही थी उस समय कांग्रेस पार्टी क्यों चुप थी. (Congress conduct yagya in MP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details