मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ETV भारत की खबर का असर: बीजेपी ने 26 बागी नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित - ETV Bharat news impact in gwalior

ग्वालियर में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. पार्टी ने ऐसे 26 बागी कार्यकर्ताओं की प्राथमिक सदस्यता 6 साल के लिए रद्द कर दी है, जिन्हें मनाने के बाद भी वे पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी का समर्थन न कर निर्दलीय अथवा अन्य किसी पार्टी से टिकट लेकर मैदान में खड़े हो गए.

BJP action on rebel leaders in Gwalior
ग्वालियर में बागी नेताओं पर बीजेपी की कार्रवाई

By

Published : Jul 4, 2022, 7:34 PM IST

ग्वालियर। एक बार फिर ग्वालियर में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद बीजेपी ने अपने 26 बागी नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. अनुशासनहीनता के आरोप में अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 26 कार्यकर्ताओं की प्राथमिक सदस्यता 6 साल के लिए रद्द कर दी गई है. बता दें कि, बीजेपी ने इन बागी प्रत्याशियों को मनाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन इसके बावजूद यह सभी कार्यकर्ता पार्टी में वापस नहीं लौटे और किसी दूसरी पार्टी या निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में खड़े हो गये.

ग्वालियर में बागी नेताओं पर मेहरबान बीजेपी! अंचल के दिग्गज नेताओं के समर्थक होने की कारण बीजेपी कार्रवाई करने की नहीं जुटा पा रही है हिम्मत

ग्वालियर के 26 ऐसे कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने पार्टी की अवहेलना की है. इसके साथ ही वह पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, ऐसे 26 कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं माने और इस कारण ऐसे 26 कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

- कमल मखीजानी, जिला अध्यक्ष BJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details