ग्वालियर।मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने भी प्रत्याशी खड़े किए हैं. जिससे कांग्रेस और बीजेपी दोनों की परेशानियां बढ़ी हैं. ग्वालियर चंबल अंचल की सभी 16 सीटों पर तो बीएसपी पूरे दमखम के साथ मैदान में है. भिंड से बहुजन समाज पार्टी के विधायक संजीव कुशवाहा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया है कि अबकी बार बसपा ग्वालियर चंबल अंचल में 10 से 12 सीटें जीतेगी.
बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों की सरकारों को देखा है. जो खरीद-फरोख्त कर जनता के वोट को बेचने का काम करती रही. इसलिए हम प्रदेश के विकास के लिए इस बार पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में हैं और जनता इस बार बीएसपी पर भरोसा जरुर करेगी. जबकि बीएसपी भी जनता के भरोसे पर खरा उतरेगी.
बीएसपी खरीद फरोख्त में विश्वास नहीं करती
संजीव सिंह से जब पूछा गया कि बीजेपी और कांग्रेस लगातार ही आरोप लगा रही है कि बीएसपी प्रत्याशियों को खरीद कर मैदान में उतार रही है. जिस पर उन्होंने कहा कि आरोप तब लगाने चाहिए जब खुद ईमानदार से काम करते हों. बीजेपी और कांग्रेस लगातार प्रत्याशियों की अदला बदली कर रही है. प्रत्याशियों को खरीद कर वही मैदान में उतार रही है. लेकिन निशाना हम पर साध रही है. लेकिन बहुजन समाज पार्टी ऐसा कभी नहीं करती हमारी पार्टी ईमानदार छवि वाले प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर जनता का भरोसा कायम रखती है.