मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ETV भारत से बोले विधायक संजीव कुशवाहा, BSP बनेगी किंगमेकर - एमपी चुनाव

बहुजन समाज पार्टी ने अब तक मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 27 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं. बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया है. इन उपचुनावों में बीएसपी 10 से 12 सीटें जीतेगी.

bsp-mla sanjeev singh kushwaha
संजीव कुशवाहा, बीएसपी विधायक

By

Published : Oct 8, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 5:26 PM IST

ग्वालियर।मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने भी प्रत्याशी खड़े किए हैं. जिससे कांग्रेस और बीजेपी दोनों की परेशानियां बढ़ी हैं. ग्वालियर चंबल अंचल की सभी 16 सीटों पर तो बीएसपी पूरे दमखम के साथ मैदान में है. भिंड से बहुजन समाज पार्टी के विधायक संजीव कुशवाहा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया है कि अबकी बार बसपा ग्वालियर चंबल अंचल में 10 से 12 सीटें जीतेगी.

बीएसपी विधायक संजीव कुशवाहा की ईटीवी भारत से खास बातचीत

बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों की सरकारों को देखा है. जो खरीद-फरोख्त कर जनता के वोट को बेचने का काम करती रही. इसलिए हम प्रदेश के विकास के लिए इस बार पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में हैं और जनता इस बार बीएसपी पर भरोसा जरुर करेगी. जबकि बीएसपी भी जनता के भरोसे पर खरा उतरेगी.

बीएसपी खरीद फरोख्त में विश्वास नहीं करती

संजीव सिंह से जब पूछा गया कि बीजेपी और कांग्रेस लगातार ही आरोप लगा रही है कि बीएसपी प्रत्याशियों को खरीद कर मैदान में उतार रही है. जिस पर उन्होंने कहा कि आरोप तब लगाने चाहिए जब खुद ईमानदार से काम करते हों. बीजेपी और कांग्रेस लगातार प्रत्याशियों की अदला बदली कर रही है. प्रत्याशियों को खरीद कर वही मैदान में उतार रही है. लेकिन निशाना हम पर साध रही है. लेकिन बहुजन समाज पार्टी ऐसा कभी नहीं करती हमारी पार्टी ईमानदार छवि वाले प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर जनता का भरोसा कायम रखती है.

10 से 12 सीटों पर जीत करेगी बीएसपी

बीएसपी विधायक ने 28 विधानसभा सीटों में हो रहे उपचुनावों में 10 से 12 सीटों पर बीएसपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा बीएसपी के प्रत्याशी जनता की समस्याओं और परेशानियों को दूर करने की कोशिश करेंगे. इसलिए इस बार जनता बीएसपी पर भरोसा जरुर जताएगी और परिणाम बीएसपी के पक्ष अच्छे रहेंगे. 2013 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के चार विधायक चुने गए थे. लेकिन 2018 में बसपा की दो ही विधायक चुने गए. लिहाजा इस उपचुनाव में बीएसपी अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी है.

इन सीटों पर बसपा को मिले 20 हजार से भी ज्यादा वोट

सीटवोट
अंबाह22058
जौरा41014
करैरा40026
सुमावली31331
पोहरी52477
मुरैना21149

इन सीटों पर बीएसपी बनी किंगमेकर

सीटहार-जीत का अंतर(BSP)वोट
अशोकनगर97309559
पोहरी791852477
मुंगावली213614202
अंबाह754722058
Last Updated : Oct 8, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details