मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

गर्मी का मतदान पर नहीं पड़ेगा असर, ग्वालियर निर्वाचन आयोग ने तैयार किया खास प्लान - मतदान केंद्र

निर्वाचन आयोग द्वारा ग्वालियर और शिवपुरी जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पानी के लिए 11 हजार 500 मिट्टी के मटके रखने योजना बनाई जा रही है. जिन पर 9 लाख 32 हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

ग्वालियर निर्वाचन आयोग

By

Published : Apr 22, 2019, 4:53 PM IST

ग्वालियर। मतदान के दौरान सूरज के बढ़ते तेवर मतदाताओं को परेशान न करे सकें, इसलिए प्रशासन मतदान केंद्र पर सुविधा के पूरे इंतजाम करने में लगा है. निर्वाचन आयोग द्वारा ग्वालियर और शिवपुरी जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पानी के लिए 11 हजार 500 मिट्टी के मटके रखने योजना बनाई जा रही है. जिन पर 9 लाख 32 हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

ग्वालियर जिला निर्वाचन अधिकारी कहना है कि मतदाताओं को गर्मी में पेयजल की परेशानी ना हो इसके लिए यह व्यवस्था का प्लान तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर मतदान केंद्र पर 5 से सात मटके रखे जाएंगे, जिनमें समय-समय पर पानी भरने के लिए कर्मचारियों को भी तैनात किया जाएगा. इसके अलावा जिन केंद्रों पर पानी के स्त्रोत नहीं होंगे वहां टैंकर से पानी भरवाया जाएगा. जबकि सभी केंद्रों पर धूप से बचने के लिए टेंट भी लगाए जाएंगे.

ग्वालियर निर्वाचन आयोग मतदान केंद्रों करेगा सुविधा के पर्याप्त इंतजाम

मतदाता को वोट डालने में कम से कम आधे घंटे का समय लगता है, अबकी बार मतदान के समय तापमान ज्यादा होने से पीने के लिए पानी की जरूरत पड़ेगी. यही वजह है कि निर्वाचन आयोग मतदान केंद्रों पर सुविधा के सारे इंतजाम कर रहा है. जिसके चलते सुबह से शाम तक प्रत्येक मतदाता को औसतन दो लीटर पानी की जरूरत पड़ेगी. इस हिसाब जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 39 लाख 61 हजार 880 लीटर पानी की आवश्यकता होगी. इस बार ग्वालियर और शिवपुरी लोकसभा चुनाव में कुल 19 लाख 80 हजार 940 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जिनमें ग्वालियर जिले की छह विधानसभाओं के 15 लाख 22 हजार 331 मतदाता हैं, वहीं शिवपुरी की 2 विधानसभाओं में 4 लाख 58 हजार 629 मतदाता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details