मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर में नहीं गरमाया सियासी पारा, दफ्तरों में नजर आ रहे हैं इक्का दुक्का कार्यकर्ता

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजेश सोलंकी ने बताया कि सोमवार को बड़े जुलूस के साथ बीजेपी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर एक बार फिर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने की संभावना है. कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ पर्चा भरने जाएंगे.

By

Published : Apr 22, 2019, 12:53 AM IST

फोटो

ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा संसदीय सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक प्रचार-प्रसार में कोई तेजी नहीं आई है. हालांकि 23 अप्रैल के बाद प्रचार को गति मिलने की बात कही जा रही है.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजेश सोलंकी ने बताया कि सोमवार को बड़े जुलूस के साथ बीजेपी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर एक बार फिर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने की संभावना है. कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ पर्चा भरने जाएंगे.

ग्वालियर में चुनाव प्रचार ने नहीं पकड़ी जोर

वहीं दोनों दलों के प्रत्याशी का कहना है कि अभी स्टार प्रचारकों का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है लेकिन पार्टी अध्यक्ष और बड़े नेता प्रचार में ग्वालियर आएंगे. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कुछ फिल्मी स्टार भी शामिल हो सकते हैं.

बहुजन समाज पार्टी के घोषित प्रत्याशी बलवीर सिंह कुशवाहा के जेल जाने के बाद अब प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है. दोनों ही दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी हैं. वर्तमान में ग्वालियर से सांसद नरेंद्र सिंह के क्षेत्र बदलने से बीजेपी ने महापौर विवेक शेजवलकर को चुनाव मैदान में उतारा है, वहीं अशोक सिंह को एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

रविवार को युवा कांग्रेस की बैठक बुलाकर अशोक सिंह ने माहौल गरमाने की कोशिश की है, लेकिन बीजेपी के मोदी हाउस स्थित चुनाव कार्यालय में इक्का-दुक्का कार्यकर्ता ही मौजूद रहे. वहीं इन सबका मानना है 23 अप्रैल के बाद चुनावी माहौल गरमायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details