ग्वालियर।हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच के एक बुजुर्ग वकील ने छात्रों की भलाई के लिए खुद के देहदान करने का निर्णय लिया हैं , खुद के देहदान के लिए सोमवार को बुजुर्ग वकील जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज पहुंचा और मेडिकल कॉलेज प्रबंधक के सामने उसने अपने देहदान की कागजी कार्रवाई पूरी की. इसके बाद इस बुजुर्ग वकील का सभी साथियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया.
देहदान करने के पीछे इस बुजुर्ग वकील का मकसद है कि जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को बॉडी की कमी के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही अच्छी तरीके से बॉडी के अंदर को समझने में दिक्कत आती है.
बता दें कि ग्वालियर हाईकोर्ट में 70 साल की बालकृष्ण योगी ने अपना देह दान करने के लिए सोमवार को जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर देहदान की कार्रवाई पूरी की. इस दौरान साथ ही वकीलों ने उनका स्वागत सत्कार किया.