ग्वालियर। नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर अतिबल सिंह यादव और उनके बेटे पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है. डिप्टी कमिश्नर की छोटी बहू रेखा ने पुलिस को इसकी शिकायत की है कि उनके ससुर यानी की डिप्टी कमिश्नर और उनका बेटामायके से 20 लाख रुपए लाने की मांग कर रहे हैं. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो घर पर उन्हें भूखा रखा जा रहा है. बहू की शिकायत पर पुलिस ने अतिबल सिंह और उनके दो बेटों पर मामला दर्ज किया है. अतिबल सिंह यादव का नाम व्यापमं कांड में भी चर्चित रहा था, तब वे फरार भी रहे थे.(Dowry Harassment Case)
90 लाख खर्च करवाए अब 20 लाख की मांग:शहर के थाटीपुर थाना इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय रेखा यादव की शादी 30 जून 2020 को अतिबल सिंह के बेटे अरुण यादव के साथ हुई थी. रेखा का कहना है कि उसके पिता ने सगाई पर 10 लाख रुपए और शादी में 15 लाख रुपए नकद दिए थे. इसके साथ ही एक क्रेटा कार, अरुण को सोने का ब्रेसलेट और अन्य गहने व पूरे परिवार को सोने की अंगूठियां सहित करीब 90 लाख रुपए खर्च किए थे, लेकिन जब वे ससुराल पहुंची तो कुछ दिन बाद ही उसे कम दहेज लाने के ताने सुनने को मिलने लगे. ससुर अतिबल यादव, पति अरुण यादव, सास सुमन यादव, जेठ वरुण यादव, जेठानी गौरी कम दहेज लाने के लिए उलाहना देते थे.(Dowry Harassment Case on Gwalior Deputy Commissioner)
पति करता था मारपीट:पीड़िता रेखा ने पुलिस को बताया कि शादी के एक साल बाद से ये लोग दहेज के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं. मांग पूरी ना करने पर ये रोज प्रताड़ित करते हैं, और मायके छोड़ने की धमकी देते हैं. रेखा ने पति अरुण यादव पर शराब के नशे में उससे मारपीट करने का आरोप भी लगाया है. रेखा ने कहा कि पति कहता है कि अगर 20 लाख रुपए नहीं आए तो ससुराल में नहीं रखेगा. पति, ससुर और परिवार जनों से परेशान होकर पीड़ित रेखा ने पुलिस में यह शिकायत की है. रेखा यादव इंजीनियर हैं, उनके पति अरुण यादव डॉक्टर हैं. रेखा के पिता एडवोकेट हैं.